अच्छी खबर! WHO ने बताया जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, 8 टीमें पहुंची बेहद करीब

WHO के डायरेक्टर जनरल टेडरॉस एडनॉम (Tedros adhanom) ने सोमवार को संयुक्त राष्ट (UN) की इकॉनोमिक एंड सोशल काउंसिल को जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वैक्सीन बनाने के लिए तेजी से कम चल रहा है और ये अनुमानित वक़्त से पहले तैयार कर ली जाएगी.

0 1,000,359
वाशिंगटन. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेडरॉस एडनॉम (Tedros adhanom) ने सोमवार को संयुक्त राष्ट (UN) की इकॉनोमिक एंड सोशल काउंसिल को जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वैक्सीन बनाने के लिए तेजी से कम चल रहा है और ये अनुमानित वक़्त से पहले तैयार कर ली जाएगी. टेडरॉस ने बताया कि कुल 7 से 8 ऐसी टीमें हैं जो इस वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को बनाने के बेहद करीब हैं और जल्द ही दुनिया को एक बेहतरीन खबर मिल सकती है.

टेडरॉस के मुताबिक कई देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और करीब 100 अलग-अलग टीमें वैक्सीन का ट्रायल कर रहीं हैं और इनमें से 8 ऐसी हैं जो इसके बेहद करीब भी हैं. दो महीने पहले हमने अनुमान लगाया था कि इसे बनने में 12 से 18 महीने का वक़्त लग सकता है लेकिन काम में तेजी आई है और ये समय से पहले विकसित कर ली जाएगी. हालांकि टेडरॉस ने देशों से सपील की है कि उन्हें रिसर्च और अनुसन्धान के लिए करीब 8 बिलियन डॉलर जुटाया गया है.वैक्सीन बनने के बाद बड़ी मात्रा में उसके प्रोडक्शन की भी ज़रुरत पड़ेगी इसलिए ये रकम कम है. टेडरॉस ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने 40 देशों से इस बारे में अपील भी की है.

पैसों की है ज़रूरत

WHO चीफ ने कहा कि 8 बिलियन डॉलर काफी रकम नहीं है हमने कुछ और मदद की ज़रूरत है. अगर ये मदद नहीं मिलती है तो वैक्सीन बनाने के काम में लगातार देरी होती रहेगी. WHO इतना चाहती है कि वैक्सीन चंद लोगों की गिरफ्त में न आए बल्कि हर एक देश और शख्स तक इसकी पहुंच हो. टेडरॉस ने वैक्सीन के बारे में जानकारी दी कि हम फ़िलहाल उन कैंडिडेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जो नतीजे के करीब हैं और तेजी से काम करने में सक्षम हैं. हालांकि टेडरॉस ने इन टॉप कैंडिडेट्स के नाम जाहिर करने से इनकार कर दिया.

टेडरॉस ने बताया कि बीती जनवरी से ही हम दुनिया भर के हजारों रिसर्चर्स के साथ कम कर रहे हैं. ज्यादातर वैक्सीन जानवरों पर इस्तेमाल करना भी शुरू कर चुके हैं जबकि कुछ ह्युमन ट्रायल भी शुरू कर चुके हैं. करीब 400 वैज्ञानिकों का एक दल इस पूरे काम-काज पर नज़र रख रहा है. टेडरॉस ने कहा कि कोरोना संक्रमण बेहद खतरनाक है और बिना वैक्सीन के इस लड़ाई में हम काफी कमज़ोर स्थिति में बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये संक्रमण सभी देशों को सिखा कर गया है कि मजबूत हेल्थकेयर सिस्टम की हर देश को कितनी ज़रूरत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.