LIVE: दावा- जिस बंकर में छिपे हैं जेलेंस्की, उस पर परमाणु बम भी बेअसर

Ukraine Russia War Live News Update: दक्षिण यूक्रेन में दोनों देशों के बीच जंग और तेज हो गई है, क्योंकि खेरसान रूस के नियंत्रण में जाने वाला पहला शहर बना गया है. साथ ही मरियापोल, चेरनीहीव और खारकीव में बमबारी जारी है. रूसी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने खेरसान पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और साथ ही यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रूसी बलों ने ब्लेक सी पोर्ट पर स्थानीय सरकार के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है.

0 1,000,201

कीव. आक्रमण का सामना कर रहा यूक्रेन (Ukraine) इस सप्ताहांत में रूस के साथ वार्ता पर विचार कर रहा है. इसी बीच शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने रूस के हमले और जपोरिजिया (Zaporizhzhia) में यूरोप के सबसे बड़े एटॉमिक पावर प्लांट पर कब्जा करने के बाद आपातकालीन बैठक बुलाई. युद्ध के 9वें दिन रूस ने अपने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सैन्य अभियान को तेज करने का फैसला किया और यूक्रेन के शहरों ने तेज बमबारी का सामना किया.

इधर, जी7 ने यूक्रेन में तेज मानवीय कॉरिडोर का आह्वान किया और साथ ही रूस को ‘गंभीर प्रतिबंधों’ को लेकर चेतावनी दी. यूएन के अनुसार, आक्रमण की शुरुआत से अब तक कम से कम 331 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि, मॉस्को ने बुधवार को जानकारी दी थी कि अब तक उनके 198 सैनिकों की मौत हो चुकी है. साथ ही यूएन ने यह भी कहा था कि 12 लाख से ज्यादा शरणार्थियों ने यूक्रेन से भागकर पड़ोसी देशों में शरण ली है.

रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को अब पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. मारियुपोल के गवर्नर ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले रूसी सेना खेरसॉन शहर को अपने नियंत्रण में ले चुकी है. खारकीव में भी रूसी सेना को बढ़त हासिल है.

यूक्रेन पर हमले के ​विरोध में फूड और सॉफ्ट ड्रिंक्स बनाने वाले मल्टीनेशनल ब्रैंड CocaCola और Danone रूसी बाजार से अपना कारोबार समेट सकते हैं. दूसरी ओर, इटैलियन मीडिया में खबरें चल रही हैं कि रूसी ​​बिजनेसमेन एलेक्सी मोर्दशेव और गेन्नेडी टिमचेंको की यॉच को जब्त कर लिया गया है, जिनकी कीमत 65-75 मिलियन यूरो बताई जा रही है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स/इप्सोस द्वारा 4 मार्च को किए गए एक पोल के मुताबिक लगभग 74% अमेरिकियों, जिनमें रिपब्लिकन और डेमोक्रेट शामिल हैं, ने कहा है कि अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों को यूक्रेन में नो-फ्लाई जोन लागू करना चाहिए. वहीं 80% अमेरिकियों ने कहा है कि अमेरिका को रूसी तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए.

अंतराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ ने यूक्रेन पर आक्रमण के मुद्दे को लेकर 7 मार्च से शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रूसी और बेलारूसी एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले, FIG ने कहा था कि रूसी और बेलारूसी एथलीटों को न्यूट्रल स्टेटस, यानी बिना राष्ट्रीय ध्वज या प्रतीकों के प्रतियोगिता में खेलना होगा.

जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक आपात बैठक बुलाई है. यूक्रेन ने एक बार फिर अपना एयर स्पेस बंद करने की घोषणा की है. वहीं रूस सरकार के प्रवक्ता ने परमाणु संयंत्र पर हमले की खबर को “झूठ” बताया है.

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी से हथियार मुहैया कराने की मांग की है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक यूक्रेन की डिमांड लिस्ट में टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हैं. जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन भेजने के लिए हथियारों के शिपमेंट तैयार हैं.

यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री मायकोला अजारोव ने कहा कि है राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कीव के केंद्र में स्थित एक बंकर में छिपे हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये बंकर इतना मजबूत है कि इस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा. इधर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आज शाम 4:30 बजे अमेरिका की डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने 4 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में कहा कि रूसी सेना अब यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े परमाणु बिजली संयंत्र, दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव ओब्लास्ट में स्थित युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा स्टेशन से सिर्फ 20 मील की दूरी पर है, और तेजी से आगे बढ़ रही है.

यूक्रेन से निकाले गए 229 भारतीयों को लेकर इंडिगो की एक स्पेशल फ्लाइट शनिवार सुबह नई दिल्ली पहुंची. ये सभी भारतीय नागरिक रोमानिया के सुसेवा से इस फ्लाइट में सवार हुए थे.

एनरोडार में जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का मैनेजमेंट अब भी यूक्रेन के हाथों में है. रूसी फौज ने पावर प्लांट को चारों ओर से घेर रखा है. इस बीच खारकीव में कई धमाके सुने गए हैं. नागरिकों से बम आश्रय स्थलों में जाने के लिए कहा गया है.

नाटो ने शुक्रवार को यूक्रेन के नो फ्लाई जोन को खारिज कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने नाटो के इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस कदम से गठबंधन ने रूस को बमबारी अभियान जारी रखने के लिए हरी झंडी दे दी है. उन्होंने नाटो से नो फ्लाई जोन की अपील की थी.

भाषा के अनुसार, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने शुक्रवार को कहा कि रूस के एक नया कानून लाने के बाद उसके पास रूस में अपने पत्रकारों का कामकाज अस्थायी रूप से निलंबित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इस कानून के तहत देश के सशस्त्र बलों के बारे में ‘झूठी’ सूचना फैलाने पर किसी व्यक्ति को 15 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने कहा कि यह कानून ‘स्वतंत्र पत्रकारिता की प्रक्रिया का अपराधीकरण करता प्रतीत’ होता है और बीबीसी स्टाफ की सुरक्षा ‘सर्वोपरि’ है.

एएफपी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में जारी मानवीय संकट के बीच सोमवार को आपात बैठक करेगी. इस बात की जानकारी राजनयिकों ने शुक्रवार को दी है. गोपनीयता की शर्त पर एक राजनयिक ने एएफपी को बताया कि सार्वजनिक सत्र के बाद 15 सदस्यीय परिषद बंद दरवाजों के पीछे एक संभावित मसौदा प्रस्ताव पर चर्चा करेगी.

इसके अलावा दक्षिण यूक्रेन में दोनों देशों के बीच जंग और तेज हो गई है, क्योंकि खेरसान रूस के नियंत्रण में जाने वाला पहला शहर बना गया है. साथ ही मरियापोल, चेरनीहीव और खारकीव में बमबारी जारी है. रूसी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने खेरसान पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और साथ ही यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रूसी बलों ने ब्लेक सी पोर्ट पर स्थानीय सरकार के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है.

भाषा के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को कहा कि क्वाड की बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित रहा, हालांकि यूक्रेन में स्थिति पर भी चर्चा की गयी. क्वाड के नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के उनके समकक्ष फुमियो किशिदा ने गुरुवार को वर्चुअल बैठक की थी जिसमें यूक्रेन संकट पर भी चर्चा की गयी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक मीडिया सम्मेलन में कहा कि आपस में अच्छे संबंध रखने वाले नेताओं के लिए बैठक करते हुए सामयिक मुद्दों पर चर्चा करना स्वाभाविक होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.