कोरोना वायरस पर बोले डोनाल्ड ट्रंप: दो हफ्ते में तेजी से बढ़ेंगी मौत की संख्या, एक लाख से कम पर रोक लिया तो खुशकिस्मत

सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां अब तक करीब सवा लाख लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं, जबकि यहां मौत का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है.

0 1,000,423

वॉशिगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि अमेरिका में अगले दो हफ्ते में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है. लिहाजा ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को अगले 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. ट्रंप के मुताबिक 1 जून तक सारी चीजें पटरी पर आ जाएंगी. इससे पहले उन्होंने अनुमान लगाया था कि ईस्टर तक सारी चीजें ठीक हो जाएगी.

एक लाख मौत!

ट्रंप का मानना है कि अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर ये आंकड़ा एक लाख तक सीमित रहता है तो फिर इसका मतलब ये है कि हमने इसे रोकने के लिए अच्छा काम किया है. बता दें कि किसी एक देश में सबसे सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां अब तक करीब सवा लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि यहां मौत का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है.

विशेषज्ञों का दावा
बता दें कि अमेरिकी सरकार के अग्रणी संक्रमण रोग विशेषज्ञ का कहना है कि देश में कोरोनो वायरस महामारी से 1,00,000 से ज्यादा मौतें हो सकती हैं और लाखों लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं. डॉ एंथनी फौसी ने रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन पर बात करते हुए ये भविष्यवाणी की. फौसी ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि 100,000 से 200,000 लाख मौतें हो सकती हैं. हमारे पास लाखों की संख्या में मामले आने वाले हैं. मैं उसका रुककर इंतजार नहीं करूंगा क्योंकि यह महामारी रुकने वाली नहीं है. ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.