पाकिस्तान में पेशावर के मदरसे में धमाका, सात लोगों की मौत, बच्चों समेत 70 से ज्यादा जख्मी

जब बम धमाका हुआ उस वक्त मदरसे में कक्षाएं चल रही थीं. मरने वाले लोगों में टीचर्स और बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने कहा- शुरूआती जांच से पता चलता है कि एक बैग में टाइम बम लगाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया.

0 999,176

पेशावर: पाकिस्तान में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है. ये बम ब्लास्ट पेशावर के एक मदरसे में हुआ है. इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है और बच्चों समेत 70 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, कई घायल लोगों की हालत गंभीर है.

बैग में टाइम बम लगाकर धमाके की साचिश रची गई

बताया जा रहा है कि इस धमाके में करीब 19 बच्चे घायल हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस ने जानकारी दी है कि शुरूआती जांच से पता चलता है कि एक बैग में टाइम बम लगाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया.

मृतकों में बच्चे और टीचर्स शामिल

चश्मदीदों के मुताबिक, जब बम धमाका हुआ उस वक्त मदरसे में कक्षाएं चल रही थीं. मरने वाले लोगों में टीचर्स और बच्चे शामिल हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस और राहत कार्यों के लिए टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.