Covid-19: हवा में भी फैलता है ये वायरस, WHO ने जारी की नई गाइडलाइन

WHO के द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस इस बात का सुझाव देती हैं कि हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर और रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ फिटनेस क्लासेस को भी जॉइन करने से बचना चाहिए.

0 990,047

जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुछ शर्तों के साथ यह स्वीकार कर लिया है कि कोरोना वायरस (CoronaVirus) हवा में फैल सकता है. इस बारे में लगभग 32 देशों के वैज्ञानिकों ने दावा भी किया था जिसके बाद WHO ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के माध्यम में हवा को भी शामिल किया है. इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जिसमें कुछ ऐसी प्रमुख बातें भी बताई गई हैं जिनके बारे में लोगों को जरूर जानना चाहिए ताकि हवा के जरिए फैलने वाले कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जरूरी कदम समय पर उठाया जा सके.

बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाइडलाइन में इस बात की आशंका जताई है कि कुछ विशेष स्थानों पर कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए फैल सकता है. इसमें भीड़ वाली जगह में एरोसोल ट्रांसमिशन के साथ-साथ रेस्टोरेंट और फिटनेस क्लासेस में भी हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने की बात कही गई है. साथ ही इस बात की भी आशंका जताई गई है कि किसी बंद जगह पर लंबे समय तक संक्रमित व्यक्ति के रहने के कारण भी कोरोना वायरस का संक्रमण उस जगह पर हवा के जरिए फैल सकता है. इसलिए लोगों को सबसे पहले इस बात के लिए जरूर सतर्क हो जाना चाहिए कि वे ऐसी जगह पर जाने से बचें जहां पर भीड़ हो. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में यह बताया है कि वह अभी भी दुनिया के अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है कि हवा के जरिए कोरोना वायरस अन्य किन जगहों पर और किस प्रकार से फैल सकता है.

ये है एयरबोर्न कोरोना पर WHO की गाइडलाइन

WHO के द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस इस बात का सुझाव देती हैं कि हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर और रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ फिटनेस क्लासेस को भी जॉइन करने से बचना चाहिए. इसके साथ-साथ हमें किसी वेंटिलेशन की अच्छी सुविधा वाली बिल्डिंग में एंटर करना चाहिए. जैसा कि आपको पहले भी इस बारे में जानकारी होगी कि कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए जारी की गई सभी गाइडलाइंस का गंभीरतापूर्वक पालन करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.