अफगानिस्तान: सिलसिलेवार धमाकों से दहला काबुल, कई लोगों के हताहत होने की आशंका
Afghanistan Blast: धमाके शहर के बीचों बीच स्थित घनी आबादी वाले ग्रीन जोन और उत्तरी इलाके में हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में हताहत लोगों की सही संख्या फिलहाल पता नहीं चल पाई है.
फिलहाल मामले को लेकर अधिकारियों ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शनिवार की सुबह दो छोटे ‘स्टिकी बॉम्ब’ से धमाके हुए थे. इनमें से एक ने पुलिस की कार को निशाना बनाया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे.
इस धमाके से जुड़े कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि रॉकेट ने भवनों में छेद कर दिए हैं. हालांकि, इन तस्वीरों की सत्यता की जांच नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि ये धमाके अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और तालिबान और कतर के खाड़ी राज्य की अफगान सरकार की बैठक से पहले हुए हैं. शनिवार को हुए इन धमाकों की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
#BREAKING: Multiple blasts rock Afghanistan's capital city of #Kabul, casualties feared.#KabulBlast#Afghanistan pic.twitter.com/mAbbx7wfRW
— Rahul Upadhyay (@rahulrajnews) November 21, 2020