UN महासचिव बोले- जंगल की आग न बन जाए कोरोना, वरना लाखों लोगों की होगी मौत,

एंटोनियो गुतारेस (António Guterres) ने कहा, ‘अगर हम जंगल की आग की तरह वायरस को फैलने देते हैं खासकर दुनिया के गरीब देशों में तो इससे लाखों लोगों की मौत हो सकती है.'

0 1,000,249

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस (António Guterres) ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोका गया तो इससे लाखों लोग मर सकते हैं. उन्होंने कहा कि खासकर गरीब देशों में ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने इस वायरस के खिलाफ समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की अपील की.

यूएन महासचिव ने कहा, ‘अगर हम जंगल की आग की तरह वायरस को फैलने देते हैं खासकर दुनिया के गरीब देशों में तो इससे लाखों लोगों की मौत हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘वैश्विक एकजुटता न केवल नैतिक आवश्यकता है बल्कि हर किसी के हित में है.’

दुनिया में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि चीन के वुहान से शुरू होए कोरोना वारस ने पुरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 2 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 9 हजार से ज्दाया लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बुधवार को महाराष्ट्र में दो और नए केस सामने आने के बाद देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 177 पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम से कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस मिला है. वहीं, दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में एक शख्स ने कूद कर जान दे दी, क्योंकि वह कोरोना का संदिग्ध था. हालांकि, उसकी टेस्ट रिपोर्ट उस वक्त तक नहीं आई थी. भारत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

PM मोदी ने देश को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कोविड-19 को लेकर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 2 महीने से हम लगातार दुनिया से आ रही चिंताजनक खबरें देख रहे हैं. ऐसे में इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करना होगा’. पीएम ने कहा, ‘रविवार को शाम पांच बजे सभी लोगों को अपने घरों से सायरन बजाकर सेवा करने वाले लोगों को धन्यवाद देना चाहिए.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.