कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें, 475 लोगों ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में स्थितियां बहुत खतरनाक होती जा रही हैं. ब्रिटेन (Britain) में भी वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है. ब्रिटिश स्वास्थ्य संगठनों (British health organisations) ने इस बात की जानकारी दी है.

0 1,000,211

नई दिल्ली. इटली (Italy) में एक ही दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 475 लोगों की मौत हुई है. यह एक दिन में किसी भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण (Infection) से हुई सबसे ज्यादा मौते हैं.

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में स्थितियां बहुत खतरनाक होती जा रही हैं. ब्रिटेन (Britain) में भी वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है. ब्रिटिश स्वास्थ्य संगठनों (British Health Organisations) ने इस बात की जानकारी दी है.

स्पेन में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 598
कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने के मामले में बीते 24 घंटे काफी बुरे साबित हुए हैं, दुनिया भर में कुल कोरोना मरीजों (Covid19) की संख्या 2 लाख को पार कर गई है. बीते एक दिन में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 5400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. स्पेन (Spain) में कोरोना का सबसे बुरा दौर जारी है और एक ही दिन में 1890 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13716 हो गई है.

दूसरे नंबर पर ईरान (Iran) रहा है जहां 1192 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 17361 हो गयी है. ईरान में कोरोना से अभी तक 1135 मौतें हुई हैं जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 598 है. ईरान में 147 नई मौतें दर्ज की गई है जबकि पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 262 मौतें हुई हैं. भारत में भी 9 संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गयी है जबकि 3 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

चीन, इटली और ईरान में सबसे ज्यादा मौतें हुईं
चीन ने भले ही कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया हो लें फिर भी बीते 24 घंटों में वहां 13 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी है. चीन में कोरोना से अभी तक 3237 लोगों की मौत हुई है. इटली इस मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश है जहां कोरोना से 2503 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 31 हज़ार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. बीते 24 घंटे अमेरिका के लिए ख़राब रहे हैं और यहां 113 नए मरीज सामने आए हैं जबकि साउथ कोरिया (South Korea) में 93 नए संक्रमण के शिकार मरीज मिले हैं. अमेरिका में संक्रमण के अब तक 6524 जबकि साउथ कोरिया में 8413 लोग जूझ रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.