कोरोना वायरस: चीन के बाद अब ईरान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी

ईरान (Iran) में कोरोना वायरस (coronavirus) के 593 पुष्ट मामलों में से अब तक 43 व्यक्तियों की मौत हो गई है.

0 1,000,142

नई दिल्ली. चीन और दक्षिण कोरिया के बाद अब ईरान (Iran) में भी कोरोना वायरस (coronavirus) तेज़ी से फैल रहा है. अब तक वहां 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लिहाज़ा अब सरकार वहां फंसे भारत के लोगों को बाहर निकालने की तैयारी कर रही है. ईरान में भारत के राजदूत धामू गद्दाम के मुताबिक, भारत सरकार ईरान में रह रहे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि चीन में महामारी का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 85,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए चुके हैं. पिछले महीने भारत ने चीन में फंसे छह सौ से ज्यादा लोगों को एयरलिफ्ट किया था. इन सबको दिल्ली के पास एक कैंप में दो हफ्ते तक रखा गया था. बाद में इन सबको छुट्टी दे दी गई थी. अब ईरान में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारी चल रही है.

ईरान में अफरा-तफरी
पिछले हफ्ते से ही भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें ईरान की ओर से माहन एयर और ईरान एयर उड़ानों का संचालन करती हैं.

चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. ईरान की उप राष्‍ट्रपति मासूमेह इब्तिकार भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इतना ही नहीं ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. वहीं एक नवनिर्वाचित सांसद की इस वायरस से मौत तक हो चुकी है.

अब तक 43 की मौत
चीन में उभरने के बाद इस वायरस से 85 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2900 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है. अकेले में ईरान में 43 व्यक्तियों की मौत हुई है. ईरान में मृतक संख्या चीन के बाहर सबसे अधिक है. पश्चिम एशिया में 720 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकतर ईरान के हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.