कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भारतीय-अमेरिकी पत्रकार का निधन
न्यूयॉर्क (New York) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला (Brahm Kanchibotla) की मौत हो गई.
न्यूयॉर्क: अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते एक भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला (Brahm Kanchibotla) का निधन हो गया है. भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला को न्यूयॉर्क में वायरस का संक्रमण हुआ था. अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां पर संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं.
भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला का वायरस संक्रमण की वजह से सोमवार सुबह निधन हो गया. वो पिछले 9 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. ब्रह्म कांचीबोटला के बेटे सुदामा कांचीबोटला ने इस बारे में जानकारी दी है.
66 साल के ब्रह्म कांचीबोटला अमेरिका में यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के कॉरेस्पोंडेंट थे. अमेरिका में 28 साल के अपने करियर में उन्होंने 11 साल तक एक फायनेंसियल पब्लिकेशन में कंटेंट एडिटर फॉर मर्जर मार्केट्स के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं. इसके साथ ही उन्होंने न्यूज इंडिया-टाइम्स वीकली में भी काम किया.
भारत में कई पब्लिकेशन के साथ काम करने के बाद वो 1992 में अमेरिका चले गए थे.
सुदामा कांचीबोटला ने बताया है कि उनके अंतिम संस्कार को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है, क्योंकि न्यूयॉर्क में संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. सुदामा ने बताया है कि अभी तक अंतिम यात्रा की तारीख पक्की नहीं हुई है. हमारी कोशिश है कि बहुत कम संख्या में लोग आएं क्योंकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोगों के जाने की अनुमति है.
पिछले 23 मार्च को ब्रह्म कांचीबोटला में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे. उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. लॉन्ग आईलैंड के हॉस्पिटल में उन्हें 28 मार्च को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें आक्सीजन मास्क दिया गया.
31 मार्च को उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया. सोमवार को उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसमें उनकी मौत हो गई. सुदामा के अलावा ब्रह्म कांचीबोटला के परिवार में उनकी पत्नी अंजना और बेटी सियूजना है.