धमाकों से दहला काबुल, एक बाद एक 4 बम ब्लास्ट : AFP

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज बम धमाकों से दहल गई. पुलिस ने बताया कि काबुल में एक के बाद एक चार बम धमाके हुए हैं.

0 172

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज बम धमाकों से दहल गई. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि काबुल में एक के बाद एक चार बम धमाके हुए हैं. इन बम धमाकों में कितना नुकसान हुआ, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

इससे पहले 11 फरवरी, 2020 को काबुल के पीडी-5 स्थित मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी पर फिदायनी हमला हुआ था. यह हमला उस वक्त हुआ था, जब कर्मचारी और कैडेट एकेडमी में जा रहे थे. इस हमले में 5 मिलिट्री जवानों और दो स्थानीय लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गए थे.

पिछले साल सितंबर में भी काबुल में फिदायीन हमला हुआ था. पीडी-9 स्थित मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस बिल्डिंग के पास एक सुसाइड अटैक किया गया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 38 लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी तालीबान ने ली थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.