FBI Director: ‘धरती के हर कोने तक पीछा करेंगे…’ FBI डायरेक्टर बनते ही काश पटेल ने किसको दे डाली बड़ी धमकी

FBI Director: काश पटेल को FBI के नए डायरेक्टर के रूप में सीनेट ने मंजूरी दे दी है. वह बेहद करीबी मार्जिन से इस पद को पाने में सफल रहे.

0 9,988,918

FBI Director: भारतीय मूल के काश पटेल अमेरिका की खूफिया एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ यानी FBI के डायरेक्टर चुन लिए गए हैं. गुरुवार (20 फरवरी) को सीनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. वह बेहद करीबी मार्जिन से इस पद को पाने में कामयाब रहे. सीनेट की मंजूरी के फौरन बाद उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने एक चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि जो भी अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहेगा उसे हम नहीं छोड़ेंगे.

काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है, ‘FBI के नौवें डायरेक्टर के रूप में चयन किए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. राष्ट्रपति ट्रम्प और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को मुझ पर अटूट विश्वास और समर्थन देने के लिए धन्यवाद.’

‘फिर से लोगों का FBI में विश्वास जगाएंगे’
काश ने लिखा है, ‘जी-मैन (दूसरे विश्व युद्ध के वक्त FBI एजेंट) से लेकर 9/11 हमले के बाद हमारे देश की सुरक्षा करने तक, FBI की एक शानदार विरासत है. अमेरिकी लोग एक ऐसी FBI के हकदार हैं जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध हो.’

उन्होंने लिखा, ‘हमारी न्याय प्रणाली के राजनीतिकरण ने जनता के विश्वास को खत्म कर दिया था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. FBI डायरेक्टर के रूप में मेरा मिशन साफ है: अच्छे पुलिसकर्मियों को पुलिसकर्मी ही रहने दें और FBI में विश्वास को पुनर्जीवित करें.’

 

‘जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं..’
काश पटेल ने लिखा है, ‘ब्यूरो में काम करने वाले समर्पित पुरुषों और महिलाओं व अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम करते हुए, हम एक ऐसी FBI का पुनर्निर्माण करेंगे जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें. जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वे इसे चेतावनी मानें क्योंकि हम इस धरती के हर कोने तक उनका पीछा करेंगे.’

रिपब्लिक सीनेटर्स ने भी किया विरोध
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के लिए काश पटेल का नाम आगे बढ़ाया था. गुरुवार को सीनेट के 100 सदस्यों में से 51 ने उनके समर्थन में वोट किया, जबकि 49 सांसदों ने उनका विरोध किया. काश पटेल के रिपब्लिकन होने के बावजूद कुछ रिपब्लिकन सीनेटर्स ने उनके विरोध में वोट किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.