बड़ी उम्र के लोगों में मिले कोरोना के नए तरह के लक्षण, डॉक्टर भी हुए हैरान

ब्रिटेन (Britain) के बुजुर्गों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुछ नए तरह के लक्षण देखने में आए हैं.

0 1,000,270

लंदन: कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही है. एक ऐसी ही जानकारी के मुताबिक कोरोना के बुजुर्ग संक्रमितों (older persons) में अब नए तरह के लक्षण मिल रहे हैं. ब्रिटेन (Britain) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां के बुजुर्गों में कोरोना के लक्षण के तौर पर चक्कर आने की समस्या और भूख का कम हो जाना सामने आया है. ये कोरोना संक्रमण के सबसे अलग तरह के लक्षण हैं.

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई बुजुर्गों ने चक्कर आने और भूख कम होने की शिकायत की थी, उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. डॉक्टरों ने बताया है कि ज्यादा उम्र के लोग और किसी भी दूसरी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे लोग, कोरोना के संक्रमण के लिहाज से हाई रिस्क जोन में हैं.

बुजुर्गों में सामने आ रहे नए तरह के लक्षण

ब्रिटेन में कई डॉक्टरों ने कहा है कि वहां के कई बुजुर्गों में कोरोना के आम लक्षण जैसे- कफ, बुखार या सांस लेने में तकलीफ की समस्या सामने नहीं आई है. कई बुजुर्गों ने सिर्फ चक्कर आने और भूख कम होने की शिकायत की थी, जबकि उन्हें कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 2 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले ब्रिटेन में इस महामारी के चलते 28 हजार लोगों ने जान गंवाई है.

एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया है कि कई बुजुर्गों में कोरोना के आम लक्षण नहीं मिले हैं. उनमें वायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षण नहीं मिलने की वजह से उनके इलाज में देरी हुई.

बुजुर्गों के लिए बड़ी समस्या बना कोरोना वायरस
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के एक डॉक्टर ने बताया है कि बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अवरुद्ध हो सकती है और उनके शरीर का तापमान कंट्रोल करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.

डॉक्टर जोसेफ ऑसलैंडर ने कहा है कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों में संक्रमण के लक्षण बदल सकते हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ बुजुर्गों में संक्रमण की वजह से उम्र की वजह से या फिर न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम की वजह से स्ट्रोक की समस्या पैदा हो सकती है. हो सकता है उन्हें कफ की समस्या न हो. उन्होंने कहा है कि बुजुर्ग कई बार अपने लक्षण सही तरह से बता भी नहीं पाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.