COVID19: ईरान का आरोप- अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से मर रहे हैं निर्दोष लोग

ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक शनिवार को 97 नए लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. उधर ईरान का आरोप है कि अमेरिका के लगाए आर्थिक प्रतिबंधों के चलते उसे कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

0 1,000,075

तेहरान. कोरोना वायरस (Covid-19) से प्रभावित होने वाले देशों में चीन (China) और इटली (Italy) के बाद ईरान (Iran) तीसरे नंबर पर है. ईरान में 12,729 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 611 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक शनिवार को 97 अन्य लोगों की इससे मौत हो गई है. उधर ईरान ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के लगाए आर्थिक प्रतिबंधों के चलते उसे कोरोना के खिलाफ अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ (Javad Zarif) ने कहा कि राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने दुनिया भर के अपने समकक्षों को एक ख़त लिखकर बताया है कि ईरान ने कैसे कोरोना से लड़ने का काम किया है, हालांकि अमेरिका के लगाए आर्थिक प्रतिबंध इन अभियान की राह में लगातार रोड़ा बन रहे हैं. रूहानी ने वर्ल्ड लीडर्स से इन प्रतिबंधों पर विचार करने की भी अपील की है. जावेद ने आगे कहा कि ये अमानवीय है कि किसी की धौंस के चलते निर्दोष लोगों की जान जा रही है. ये वायरस राजनीति और भूगोल नहीं समझता है, और ऐसे वक़्त पर हमने भी ये सब नहीं देखना चाहिए.

ईरान में भी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध जारी
बता दें कि पश्चिम एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. ईरान के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. उधर सऊदी अरब ने भी कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो सप्ताह के लिये पाबंदी लगा दी है. ज्यादातर खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं. दुनियाभर में 156,766 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 5,839 लोगों कि इससे मौत हो चुकी है.

ईरान ने कोरोना के चलते सभी बड़े शहरों में लॉकडाउन लागू किया हुआ है जबकि शहरों में यात्रा प्रतिबंध भी लागू है. इसके आलावा सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि सुरक्षाबल पूरे देश में अगले 24 घंटों में सड़कों को साफ करेंगे और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नागरिकों की जांच की जाएगी. सशस्त्र सेनाओं के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने कहा कि नए बनाए गए एक आयोग को तय समय सीमा के भीतर दुकानों और सड़कों को खाली कराने का जिम्मा सौंपा गया है.

साइबर स्पेस की भी निगरानी जारी
मोहम्मद बघेरी के मुताबिक अगले दस दिन के दौरान पूरे ईरानी राष्ट्र की पहले साइबर स्पेस से निगरानी की जाएगी, फिर फोन से निगरानी की जाएगी और उसके बाद जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के बीमार पाए जाने पर उनकी पूरी पहचान की जाएगी. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला खामनेई ने कोरोना वायरस से लड़ने का नेतृत्व सेना के हाथों में देने का आह्वान किया था जिसके बाद इस प्रकार का कड़ा फैसला लिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.