कोरोना वायरस पर चीन की ‘तरफदारी’ करने से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने WHO की रोकी फंडिंग

अमेरिकी ने आरोप लगाया है कि WHO ने चीन में फैले कोविड 19 की गंभीरता को दुनिया से छुपाया जिसके कारण ये महामारी आज पूरी दुनिया में फैल गई है

0 1,000,517
वॉशिंगटन. चीन (China) से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने अमेरिका (America) जैसे शक्तिशाली देश को भी घुटनों पर ला दिया है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी बात से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए उसे दिए जाने वाले फंड को रोकने का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी ने आरोप लगाया है कि WHO ने चीन में फैले कोविड 19 की गंभीरता को दुनिया से छुपाया जिसके कारण ये महामारी आज पूरी दुनिया में फैल गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक WHO ने इस गंभीर महामारी को लेकर दुनिया से बात छुपाई और इस मामले में पारदर्शिता नहीं रखी. उन्होंने कहा कि यूएन की इस संस्था को सबसे ज्यादा फंड देने वाला अमेरिका अब इस पर विचार करेगा कि WHO को दिए जाने वाले पैसे का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. अमेरिका ने पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन को 400 मिलियन डॉलर दिए थे. बता दें कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि एक दूसरे देशों पर आरोप लगाने से इस महामारी को रोका नहीं जा सकेगा बल्कि इससे केवल मौत के आंकड़े ही बढ़ेंगे.

ट्रंप ने कहा कि WHO कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ ही नहीं सका. चीन में जिस समय यह वायरस तैजी से फैल रहा था उस समय डब्ल्यूएचओ ने अपना काम ठीक तरीके से नहीं किया. ट्रंप ने यहां तक आरोप लगाया कि चीन में फैले इस वायरस को यूएन की इस संस्था ने दुनिया से छुपाने का काम किया. इससे पहले भी ट्रंप ने डब्लूएचओ पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया था.

 

अमेरिका में हो रही मौत से बौखला गए हैं ट्रंप
कोरोना वायरस का अमेरिका में गंभीर परिणाम देखने को मिला है. यहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से अमेरिका में अब तक 6 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की काफी आलोचना हो रही है. जानकारों का कहना है वह इन हालात के लिए WHO को जिम्मेदार ठहराकर अपने आपको बचाना चाह रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.