कोरोना: अमेरिका के लिए फिर बुरा दिन, लगातार दूसरे दिन 2400 से ज्यादा मौतें
अमेरिका (USA) में लगातार दूसरे दिन मौतों का रिकॉर्ड बना और बुधवार को भी 2482 लोगों ने संक्रमण (Coronavirus) की वजह से अपनी जान गंवा दी. अमेरिका में कोरोना के कुल केस अब बढ़कर 6,44,089 हो गए हैं जबकि इससे 28,529 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है इसका ये मतलब नहीं निकला जाना चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का फ़ॉर्मूला काम नहीं कर रहा है. इसी की वजह से न्यूयॉर्क में स्थिति थोड़ी संभली है और पहले के मुकाबले कम मरीजों को वेंटीलेटर की ज़रुरत पड़ रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका में मौतों की औसत संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. बीते हफ्ते के रविवार और सोमवार को ये 1500 के आस-पास थीं, और इस हफ्ते की शुरुआत में ये तीन दिन 2000 के आस-पास रहीं. अब ये दो दिन से लगातार 2500 के आस-पास बनी हुईं हैं.
न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से इस शहर को अब तक पांच अरब डॉलर से 10 अरब डॉलर के बीच नुकसान उठाना पड़ा है. न्यूयार्क प्रांत अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का मुख्य केंद्र है और यहां संक्रमण के करीब 2,00,000 लाख मामले सामने आ चुके हैं. न्यूयार्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इनमें 3,700 ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी जांच रिपोर्ट कभी पॉजिटिव नहीं आई थी. मेयर ने कहा, ‘हमारा राजस्व चला गया, हमारा कर आधार तबाह हो गया, हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई. हमने पांच अरब डॉलर से लेकर 10 अरब डॉलर धन गंवा दिया, जिसका इस्तेमाल अमेरिका के सबसे बड़े शहर में बुनियादी सेवाएं देने में किया जा सकता था.’
जी-7 नेता आज कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा करेंगे
व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जी-7 के नेता गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय समन्वय पर चर्चा करेंगे. ट्रंप के आमंत्रण पर यह बैठक पिछले महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए अन्य शिखर सम्मेलन के बाद हो रही है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रयासों में समन्वय पर चर्चा करने के लिए गुरुवार सुबह बैठक आयोजित की है. समूह-7 (जी-7) में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, और जापान शामिल हैं. अमेरिका के पास इस साल की समूह की अध्यक्षता है.
चीन पर लगातार हमलावर है अमेरिका
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुष्परिणाम भुगतने की धमकी के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर चीन से सवालों के जवाब और पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा है कि चीन ने अमेरिकियों को तब पहुंच प्रदान नहीं की जब शुरुआत में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. पोम्पिओ ने कोरोना वायरस को एक वैश्विक महामारी घोषित करने में बहुत लंबा समय लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की भी आलोचना की।