इस दवा कंपनी ने किया कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लेने का दावा

दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर (Pfizer)) की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने एक ऐसे कंपाउंड की खोज की है, जिससे कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज संभव है..

नई दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज ढूंढ लेने का दावा किया है. फाइजर ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने एक ऐसा एंटी वायरल कंपाउंड विकसित किया है, जिसके जरिए कोरोना वायरस का इलाज संभव है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस कंपाउंड में कोरोना वायरस को रोकने की क्षमता है. कंपनी एक थर्ड पार्टी के साथ मिलकर कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस कंपाउंड पर काम कर रही है.

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि मार्च तक वो उस कंपाउंड की स्क्रीनिंग पूरी कर लेंगे. अगर इसमें वो कामयाब हो जाते हैं तो इस साल के आखिर में इस पर प्रयोग शुरू होगा. कंपनी दवा की टेस्टिंग शुरू करेगी.

अमेरिका कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में लगा है. फाइजर कंपनी के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर माइकल डोलस्टन उन दवा कंपनियों के अधिकारियों में शामिल थे, जिन्होंने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.

एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई हिस्सों में फैलता जा रहा है तो वहीं इसके इलाज को लेकर वैज्ञानिक दिनरात जुटे हैं. कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन की खोज भी जारी है. अगर कोई दवा कंपनी इसके इलाज वाली वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाती है तो वो अरबों रुपये कमा सकती है. इसलिए दुनिया की बड़ी से बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनियां कोरोना वायरस के इलाज की वैक्सीन की खोज में लगी हैं.

एक आंकड़े के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल वैक्सीन मार्केट में 60 बिलियन यूएस डॉलर की बढ़त दर्ज की जा सकती है. हालांकि ये इतना आसान नहीं है. इसके वैक्सीन की खोज को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसके वैक्सीन की खोज नहीं की जा सकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.