कोरोना: स्पेन में 11 हजार के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा, पूरी दुनिया में संक्रमण के 10 लाख मामले
स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मौत का आंकड़ा 11 हजार के करीब पहुंच गया है.
मैड्रिड: स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. स्पेन में मृतकों की संख्या 11 हजार के करीब पहुंच गई है. स्पेन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने आंकड़ों की पुष्टि की है.स्पेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के चलते 932 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही वहां मरने वालों का आंकड़ा 10,935 हो गया है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं.
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि मार्च 26 के बाद पहली बार रोज होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है. लेकिन संक्रमण के नए मामले कम नहीं हो रहे हैं. गुरुवार तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 1 लाख 10 हजार 238 मामले सामने आ चुके थे. शुक्रवार तक इनकी संख्या बढ़कर 1 लाख 17 हजार 710 हो गए. एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 7,472 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले हफ्ते 20 फीसदी की तेजी से बढ़ रहे थे संक्रमण के नए मामले
संक्रमण के नए मामलों में तेजी के बावजूद प्रतिशत के लिहाज से नए मामलों में भी कमी आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण में 6.8 फीसदी की तेजी देखी गई है, जबकि गुरुवार को ये 7.9 फीसदी थी. पिछले हफ्ते के मध्य में संक्रमण के नए मामलों में 20 फीसदी की तेजी देखी गई थी. इस लिहाज से भी देखें तो स्पेन में संक्रमण के हालात स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं.
पूरी दुनिया में करीब वायरस संक्रमण के 10 लाख पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना का संक्रमण करीब 188 देशों में फैल चुका है. वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर 51 हजार लोगों की जान गई है.
अमेरिका, इटली और स्पेन कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों में अमेरिका है. यहां वायरस के संक्रमण के 2 लाख 34 हजार 462 मामले सामने आए हैं. इसके बाद इटली और स्पेन का नंबर आता है. इन दो देशों में भी कोरोना के संक्रमण के मामले 1 लाख के पार चला गया है.
इटली और स्पेन के बाद जर्मनी का नंबर आता है. जर्मनी में वायरस संक्रमण के 84,264 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद चीन का स्थान आता है. चीन में वायरस संक्रमण के 82,432 मामले सामने आए हैं, जबकि चीन में सबसे पहली बार वायरस का संक्रमण सामने आया और यहीं से ये वायरस पूरी दुनिया में फैला.
अमेरिका के आंकड़ों को देखने के बाद व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए टास्क फोर्स की कॉर्डिनेटर डॉक्टर डेबोराह ब्रिक्स ने कहा है कि ऐसा लगता है कि अमेरिकी लोग सरकार के गाइडलाइन का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की जरूरत है.