दुनिया में कोरोना Live: बीते 24 घंटे में 5700 मौतें, रूस, ब्राजील और भारत नए हॉटस्पॉट

मंगलवार को दुनिया में संक्रमण (Coronavirus) के 81,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 37,24,000 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में इस संक्रमण (Covid-19) से 4000 लोगों की मौत भी हो गयी जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,52,000 से ज्यादा हो गयी है.

0 1,000,261

नई दिल्ली. एक तरफ जहां अमेरिका(US) और यूरोप (Europe) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है वहीं रूस (Russia), ब्राजील (Brazil) और भारत (India) संक्रमण (Covid-19) के नए हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं. मंगलवार को दुनिया में संक्रमण के 81,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 37,24,000 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 4000 लोगों की मौत भी हो गयी जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,52,000 से ज्यादा हो गयी है. मंगलवार को अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गयीं.

  • अमेरिकाअमेरिका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के करीब 25,000 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल केसों की संख्या बढ़कर अब 12,37,000 से ज्यादा हो गयी है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में करीब 2400 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 72,270 हो गया है. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उस दावे को गलत बताया है जिसमें लॉकडाउन हटने के बाद अमेरिका में प्रतिदिन 3000 मौतें होने की बात कही गयी थी.

रूस
रूस में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी रहा और 10 हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए. इसके बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 1,55,000 से ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में यहां 95 लोगों की मौत दर्ज की गयी और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 1451 हो गयी है.

  • ब्राजील
    ब्राजील में मंगलवार को संक्रमण के 6449 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,15,000 से ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में यहां संक्रमण से 578 मौतें हुईं जिसके बाद कुल मौते बढ़कर अब 7921 हो गयीं हैं.
  • ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 32,000 के पार हुई

ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 32,375 हो गई. इसके साथ ही यूरोप में इस महामारी से यह देश सवार्धिक प्रभावित साबित हो रहा है. यहां मंगलवार को 4,406 नए केस सामने आए जानकी करीब 700 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के ताजा आंकड़ों के बाद ब्रिटेन में मृतकों की संख्या इटली में वायरस से जान गंवाने वाले 29,079 के आंकडे़ के भी पार चली गई है. ओएनएस के आंकडे़ मृत्यु प्रमाण पत्र पर दर्शाए गए कोविड-19 से मौत पर आधारित हैं. इस बीच, कोविड-19 के संक्रमण से उबरने वाले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस सप्ताह के बाद ब्रिटेन को लॉकडाउन से बाहर लाने के लिए एक ‘व्यापक योजना’ पेश करने वाले हैं.

#पाक में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 21,000 के पार
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,315 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की तादाद 21,501 हो गई. इसके अलावा 24 और लोगों की इस बीमारी से मौत हुई, जिसके बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 486 पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक, पंजाब में कोरोना वायरस के 8,103 मामले हैं, जबकि सिंध में 7,882, खैबर-पख्तूनख्वा में 3,288, बलूचिस्तान में 1,321, इस्लामाबाद में 464, गिलगित-बाल्टिस्तान में 372 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 71 मामले हैं. अब तक 222,404 नमूनों की जांच की गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 9,857 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इस दौरान 1315 नए मरीज आए. इसके बाद संक्रमित संख्या बढ़कर 21,501 हो गई. मुल्क में अब तक 486 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 5,782 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

#स्पेन में कोरोना वायरस से 185 लोगों की मौत
स्पेन में कोरोना वायरस से मंगलवार को 185 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 25,613 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित लोगों की संख्या 250,000 तक पहुंच गई है जिसमें 30,000 लोग वैसे हैं जिनमें लक्षण नहीं दिखने या बीमारी से उबर चुकने के बाद एंटीबॉडी जांच के जरिए पहचाना गया. हालांकि देश में धीरे-धीरे मामले की दर धीमी हो रही है. आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के नए ज्यादातर मामले स्वास्थ्य कर्मियों से जुड़े हैं. देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी फर्नान्डो साइमन ने कहा कि संक्रमण से 1,23,000 से ज्यादा लोग उबर चुके हैं। स्पेन में बेहद कड़े प्रतिबंध लागू थे, जिसे धीरे-धीरे हटाया जाना शुरू हुआ है.

#सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 632 नए मामले
सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 632 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 19,410 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में सिर्फ नौ ही सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘हम अब भी मामलों की विस्तृत जानकारी पर काम कर रहे हैं और आगे की जानकारी दी जाएगी.’ देश में इस वायरस से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने संसद से कहा कि सिंगापुर सरकार जांच क्षमता बढ़ा रही है।.संचार एवं सूचना मंत्री एस ईश्वरन ने मंगलवार को शयनगृहों (डॉरमिट्री) में रहनेवाले प्रवासी श्रमिकों की चिंताओं को दूर किया. इन श्रमिकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं और उनकी लगातार जांच हो रही है.

#ईरान में दशकों बाद कार बैठक कर फिल्म देखने को मिली आजादी
ईरान में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से हजारों लोगों ने जान गंवाई है लेकिन इसकी वजह से 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली पर ड्राइव-इन थियेटर में फिल्मों का लुत्फ उठाने का भी मौका दिया है. एक समय था जब इस्लामी क्रांति के अलमबरदार अविवाहित युवा जोड़ों को बहुत अधिक निजता देने के खिलाफ थे, लेकिन इस महामारी की वजह से आज तेहरान के प्रसिद्ध मीलाद टॉवर की कार पार्किंग में जोड़ों को बैठकर फिल्म देखने की व्यवस्था की गई है. मीलाद टॉवर की पार्किंग में ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद हर रात यहां आने वाली कारें कतार में खड़ी होती हैं और उन्हें कर्मचारी संक्रमण मुक्त करते हैं. फारसी भाषा में इसे सिनेमा मशीन कहते हैं। फिल्म दर्शकों को आवाज कार में मौजूद एफ रेडियो स्टेशन के जरिये सुनाई देती है.

#भारतीय मूल की एक महिला कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार
सिंगापुर में भारतीय मूल की 40 वर्षीय एक सिंगापुरी महिला को मंगलवार को यहां हमला करने, कोरोना वायरस पाबंदियों का उल्लंघन करने और हंगामा करने का आरोप लगाया गया. पुलिस ने परमजीत कौर को सोमवार को मास्क लेकर घूमने और 47 वर्षीय एक महिला पर हमला करने को लेकर गिरफ्तार किया. दूसरी महिला ने कौर को मास्क लगा लेने की सलाह दी थी. कौर को दो सप्ताह के लिए मनोचिकित्सकीय निगरानी के वास्ते इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ (आईएमएच) में भेजा जाएगा. चैनल न्यूज एशिया के अनुसार वह 19 मई को अदालत में लौटेगी.

#ट्रंप चाहते हैं कि चीन कोरोना वायरस के संबंध में सही जानकारी दे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर ‘पारदर्शिता’ बरतने को कहा ताकि भविष्य में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो. ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि वे पारदर्शी रहें. हम यह पता लगाना चाहते हैं कि क्या हुआ ताकि आगे ऐसा कभी नहीं हो.’ ट्रंप कोरोना वायरस संकट को ठीक ढंग से नहीं संभाल पाने का चीन पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं. इस बीच ट्रंप प्रशासन पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है.

#लंदन में फंसे भारतीयों की वापसी सात मई से शुरू होगी
भारत लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है, और लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से एयर इंडिया के करीब सात विशेष विमान बृहस्पतिवार को मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई तथा बेंगलुरू की उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं. लंदन में भारतीय उच्चायोग देश वापसी चाह रहे भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया संचालित कर रहा है जहां हजारों लोग भारत लौटने की प्रतीक्षा में हैं. अधिकारियों के अनुसार, सबसे संवेदनशील मामलों में यात्रियों को इन उड़ानों से यात्रा के लिए बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी जिसके लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा और एक हलफनामा भरना होगा कि वे भारत पहुंचने पर 14 दिन पृथक-वास में रहेंगे. ब्रिटेन में निवर्तमान भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कहा, ‘यह खबर उन भारतीयों के लिए बड़ी राहत लाएगी जो ब्रिटेन में फंसे हुए हैं और लौटने को बेसब्र हैं.’ उन्होंने कहा, ‘छात्र हैं जिनकी पढ़ाई पूरी हो गयी होगी और अल्पकालिक अवधि के लिए ब्रिटेन आए अन्य लोग भी इसमें हो सकते हैं. गर्भवती महिलाएं हैं और बीमारियों तथा मृत्यु के मामले हैं. वे अपने परिवारों से दूर हैं और अब अपने प्रियजनों से मिलना चाहेंगे.’

#भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने कोविड-19 के इलाज के लिए चार संभावित दवाओं की पहचान की
अमेरिका में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक और उनकी टीम ने कोविड-19 के उपचार के लिए ‘रेमडेसिविर’ सहित चार संभावित विषाणु रोधी दवाओं की पहचान की है. ये दवाएं नए कोरोना वायरस को मानव शरीर के भीतर अपनी प्रतिकृति बनाने से रोकने में कारगर हो सकती हैं। इन दवाओं में शामिल ‘रेमडेसिविर’ को मूलत: इबोला के उपचार के लिए विकसित किया गया था. अमेरिका के मिसौरी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर कमलेंद्र सिंह और उनके सहकर्मियों ने कोविड-19 के उपचार में रेमडेसिविर, 5-फ्लुओरोउरासिल, रिबाविरिन और फैविपिराविर के प्रभाव को परखने के लिए कंप्यूटर आधारित दवा डिजाइन का इस्तेमाल किया.‘पैथोजन्स’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में पाया गया कि सभी चार दवाएं कोरोना वायरस के आरएनए प्रोटीन को नए कोरोना वायरस की जीनोम प्रतियां बनाने से रोकने में कारगर हैं. सिंह ने कहा, ‘‘कोविड-19 के उपचार में हमारा उद्देश्य डॉक्टरों को विकल्प उपलब्ध कराने में मदद करने और अंतत: संक्रामक रोग से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य सुधार में योगदान देने का है।’’ अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रयोगशाला में तथा रोगियों पर अभी और प्रयोग की आवश्यकता है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संभावित उपचार विषाणु के ‘आरएनए पोलीमरेज’ के प्रति किस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.