Covid-19 से मौत के मामले में आज चीन को पीछे छोड़ देगा भारत, जानें कहां गई सबसे अधिक जानें>

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सात दिन से तकरीबन रोज 6 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. इसी तरह रोज करीब 150 मौतें भी हो रही हैं.

0 1,000,208

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद सात दिन से रोज तकरीबन 6000 नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बुधवार तक देश में 4500 से अधिक लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके थे. यह तय है कि भारत (India), गुरुवार को सबसे अधिक मौत के मामले में चीन (China) को भी पीछे छोड़ देगा. दुनिया में अब तक कुल 3.55 लाख लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में बुधवार सुबह तक 4337 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. Worldometers वेबसाइट के मुताबिक बुधवार रात 11.30 बजे तक यह संख्या 4534 हो चुकी है. चीन में अब तक 4634 लोगों की जान गई है. चीन कोरोना वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण कर चुका है. अब वहां कोरोना वायरस से ज्यादा लोगों की मौत नहीं हो रही है. वहीं, भारत में यह आंकड़ा रोज दर रोज बढ़ रहा है. ऐसे में यह तय है कि गुरुवार तक भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या चीन से ज्यादा हो जाएगी.

अमेरिका में एक लाख से अधिक मौत
दुनिया में इस समय कोविड-19 (Covid-19) के कुल 57.34 लाख केस हैं. इनमें से अमेरिका में अकेले 17.33 लाख केस हैं. अमेरिका (America) में एक लाख से अधिक लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है. दुनिया में सबसे अधिक मौत के मामले में ब्रिटेन (37,460) दूसरे और इटली (33,072) तीसरे नंबर पर है.
एशिया में सबसे अधिक जानें ईरान में गई 
एशिया में सबसे अधिक जानें ईरान में गई हैं. यहां अब तक 7,564 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. ईरान के बाद चीन और भारत का नंबर आता है. खबर लिखे जाने तक एशिया में सबसे अधिक मौत के मामले में चीन दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है. लेकिन गुरुवार को चीन को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है.

 

मौत के मामले में दुनिया में 14वें नंबर पर भारत
कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौत के मामले में भारत 14वें नंबर पर है. अमेरिका, ब्रिटेन और इटली पहले तीन स्थान पर हैं. इनके बाद फ्रांस चौथे, स्पेन पांचवें, ब्राजील छठे, बेल्जियम सातवें, जर्मनी आठवें, मैक्सिको नौवें और ईरान 10वें नंबर पर हैं. कनाडा 11वें, नीदरलैंड 12वें, चीन 13वें और भारत 14वें नंबर पर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.