बड़ा झटका! एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन का ट्रायल रुका
Coronavirus vaccine update: AstraZeneca ने बयान जारी कर बताया है कि उसने मानव परीक्षण में शामिल एक व्यक्ति के बीमार होने के बाद फिलहाल कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है.
लंदन. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी लड़ाई को एक बड़ा झटका लगा है. एस्ट्राज़ेनेका (AstraZeneca) और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन (Oxford covid-19 Vaccine) के ट्रायल को मानव परीक्षण में शामिल एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद रोक दिया गया है. एस्ट्राज़ेनेका ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह एक रूटीन रुकावट है क्योंकि परीक्षण में शामिल व्यक्ति की बीमारी के बारे में अभी तक कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
इस वैक्सीन का नाम AZD1222 रखा गया था WHO के मुताबिक दुनिया के अन्य वैक्सीन ट्रायल के मुकाबले ये सबसे आगे चल रही थी. बता दें कि भारत समेत कई देशों की निगाहें ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन पर टिकी हुईं हैं. इस वक़्त दुनिया भर में क़रीब एक दर्जन जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है लेकिन जानकारों का मानना है कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी का ट्रायल सबसे आगे है. यहां तीसरे फ़ेज़ की ट्रायल हो रहा है और बहुत उम्मीद है कि बाज़ार में सबसे पहले आने वाले वैक्सीन में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की हो.
#UPDATES Pharmaceutical company AstraZeneca says it has "voluntarily paused" a randomized clinical trial of its #coronavirus vaccine in what it calls a routine action after a volunteer developed an unexplained illness https://t.co/vQufmSyaiH pic.twitter.com/mEbGIEZG0a
— AFP news agency (@AFP) September 9, 2020