कोरोना के वायरस ने बदला रूप, पहले से भी ज्यादा खतरनाक और संक्रामक हुआ, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना (corona) के नए वायरस के बारे में जानकारी दी है, जो पहले वाले से भी ज्यादा खतरनाक है.

0 1,000,379

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. अब अमेरिका (America) कुछ वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर नई और सनसनीखेज जानकारी दी है. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक नए तरह के और पहले से ज्यादा खतरनाक कोरोना के वायरस का पता लगाया है. ये वायरस पहले के कोरोना वायरस से भी ज्यादा संक्रामक है और ये पूरी दुनिया में फैल रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक 2019 में महामारी के शुरुआत में जो कोरोना के वायरस मिले थे, नया वाला वायरस उससे भी ज्यादा खतरनाक है.

अमेरिका स्थित लॉस अलामॉस नेशनल लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने ये जानकारी दी है. ये लेबोरेटरी अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी की नेशनल लेबोरेटरी है. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस लेबोरेटरी की स्थापना परमाणु हथियारों के डिजाइन बनाने के लिए की गई थी.

वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च के बारे में 33 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की है. गुरुवार को ये रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. हालांकि इस रिपोर्ट का रिव्यू होना अभी बाकी है. लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक कोरोना का नया वायरस यूरोप में फरवरी में पाया गया है. इसके बाद ये अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाकों तक पहुंचा. इसके बाद ये मध्य मार्च तक पूरी दुनिया में फैल चुका था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वायरस तेजी से फैलता है और एक बार संक्रमित होने के बाद मरीज पर दूसरी बार ये ज्यादा खतरनाक तरीके से हमला करता है.

रिपोर्ट के लेखकों ने बताया है कि उन्होंने इस ज्यादा घातक कोरोना वायरस को लेकर पहले चेतावनी दे दी है ताकि कोरोना की वैक्सीन की खोज में लगे वैज्ञानिक इस पर ध्यान दें और पहले से तैयारी करके रखें. नई रिपोर्ट कंप्यूटर की गणना की मदद से तैयार की गई है. इसमें कोरोना वायरस के पूरी दुनिया से 6 हजार सिक्वेंस का अध्ययन किया गया है. वैज्ञानिकों ने वायरस के 14 तरह के म्यूटेशन देखे हैं.

इस स्टडी को करने वाले एक वैज्ञानिक ने जानकारी दी है कि नए तरह के वायरस की जानकारी खतरनाक है. हमने वायरस को जल्दी से म्यूटेशन देखा है. वायरस ने तेजी से अपना रूप बदला है और मार्च तक महामारी में मुख्य तौर पर शामिल हो गया. वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस तरह के वायरस ज्यादा तेजी से फैलते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.