WHO चीफ का डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा जवाब, ‘…यदि हम नहीं सुधरे, तो हमारे सामने और अधिक लाशों का ढेर होगा
ट्रंप को WHO के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का 'राजनीतिकरण' नहीं किया जाना चाहिए
WHO का जवाब
जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने कहा, ‘कोरोना वायरस का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अभी जरूरत है कि हम सब साथ मिलकर काम करें. अगर हम नहीं सुधरे, तो हमारे सामने और ज्यादा ताबूत रखे होंगे. इस वक्त कोरोना वायरस की लड़ाई में चीन और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना चाहिए.’
WHO ने किया बचाव
टेडरोस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का बचाव करते हुए कहा कि न्यू इयर के दिन जैसे ही चीन में इस वायरस के बारे में पता चला WHO तुरंत हरकत में आ गई. 5 जनवरी को हमने सारे सदस्य देशों को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद 10 जनवरी तक वायरस के लड़ने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दिए गए. जब पता चला कि इस वायरस से कॉम्यूनिटी आउटब्रेक हो रहा है तो हमने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया.
ट्रंप ने दी थी धमकी
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में WHO की फंडिंग रोकने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए WHO ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि WHO चीन की मदद कर रहा है. ट्रंप ने कहा, ‘अमरीका WHO को सबसे ज़्यादा फंड देता है और आने वाले समय में हम इस फंड पर रोक लगा सकते हैं. जब हमने ट्रैवल पर बैन लगाया था, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी आलोचना की थी. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत सारी ग़लतियां की हैं. उन्हें और पहले इस बीमारी के बारे में चेतावनी जारी करनी चाहिए थी.’