ट्रंप के ट्वीट पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- ऐसे समय में ही करीब आते हैं दोस्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगा.

0 1,000,217

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का अमेरिका को निर्यात करने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ‘शानदार’ शख्स बताते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में भारत की मदद को ‘भुलाया नहीं जाएगा.’ इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है. ट्रंप ने ट्वीट कर के प्रधानमंत्री मोदी को महान नेता बताया. इसके बाद पीएम मोदी ने भी जवाब दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका को निर्यात करने की अनुमति देने के लिए भारत का आभार जताने की अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया के जवाब में कहा-‘आपसे पूरी तरह सहमत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ऐसा समय दोस्तों को करीब लाता है. भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है. भारत COVID-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.’

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने जिस चीज के लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार शख्स हैं. हम इसे याद रखेंगे.’’

मजबूत नेतृत्व के लिए मोदी की प्रशंसा 
इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है. एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया. इसे भुलाया नहीं जाएगा.’

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया.’ यह ट्वीट वायरल हो गया और उसे 60,000 बार रीट्वीट किया गया तथा दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया. बुधवार रात तक 14,600 से अधिक अमेरिकियों ने इस संक्रामक रोग के कारण अपनी जान गंवा दी और 4.3 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.