अमेरिका के साथ शांति समझौते पर तालिबान का यू-टर्न, सेना के खिलाफ फिर ऑपरेशन की चेतावनी

तालिबान (Taliban) ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगान सुरक्षाबलों के खिलाफ फिर से ऑपरेशन शुरू करेगा.

0 1,000,141

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में शांति बहाली का प्रयास कर रहे अमेरिका (America) को एक बार फिर झटका लगा है. तालिबान (Taliban) ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगान सुरक्षाबलों के खिलाफ फिर से ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है. इस आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा चरमपंथियों और वाशिंगटन के बीच समझौते पर दस्तखत होने से पहले की गई थी.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘हिंसा में कटौती…अब खत्म हो गयी है और हमारा अभियान सामान्य रूप से जारी रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘समझौते (अमेरिका-तालिबान) के मुताबिक, हमारे मुजाहिदीन विदेशी बलों पर हमला नहीं करेंगे, लेकिन काबुल के प्रशासन वाले बलों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा.’

शनिवार को कतर में हुआ था समझौता
बता दें कि अमेरिका और तालिबान के बीच शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था, ‘तालिबान के साथ हमारा समझौता कारगर साबित होगा. तालिबान पूरी तरह शांति बहाली रखने की दिशा में काम करेगा.’

कैदियों को रिहा करने से गनी ने किया इनकार

हालांकि, इस समझौते के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका-तालिबान समझौते के एक अहम अंश को खारिज कर दिया था, जिसमें हजारों चरमपंथी कैदियों को रिहा करने की बात है. समझौते में सभी विदेशी बलों को वापस बुलाने के लिए 14 माह का समय तय किया गया है बशर्ते तालिबान कई प्रतिबद्धताओं का पालन करे तथा अधिक समावेशी शांति समझौते के लिए काबुल के साथ वार्ता करे.

गनी ने कहा, ‘हिंसा में कमी पूर्ण युद्धविराम का लक्ष्य हासिल करने तक जारी रहेगी.’ उन्होंने अफगानिस्तान में विदेशी सेना के प्रभारी अमेरिकी कमांडर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जनरल (स्कॉट) मिलर ने तालिबान को यह करने के लिए कहा है. यह जारी रहने की उम्मीद है.’ आंशिक समझौते से खुश अफगान लोगों के सड़कों पर झूमते नजर आने के बाद उम्मीदें जगी थी कि अफगानिस्तान का 18 साल का युद्ध अंतत: समाप्त हो जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.