Viral video: बाघिन के इश्क़ में आपस में लड़ पड़े दो बाघ, लव ट्राइएंगल का वीडियो हुआ वायल

Viral video: इश्क़ में क्या इंसान जानवर भी जान लेने और देने को तैयार हो जाते हैं. यकीन न हो तो सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देख लीजिए.

0 999,193

Viral video: आपने कई बार सुना होगा कि मोहब्बत में इंसान जान लेने और देने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन ऐसा किसी जानवर के बारे में न सुना होगा न देखा होगा. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बाघिन के लिए दो बाघों में जमकर झड़प हुई है. यह वीडियो सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क का है.

दरअसल यहां दो बाघ एक बाघिन के लिए एक-दूसरे से भिड़ गए. इस वीडियो को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसर से शेयर किया है. दोनों बाघों को लड़ते देख नेशनल पार्क में आए पर्यटक भी हैरान रह गए. दोनों बाघों के बीच लड़ाई नेशनल पार्क के जोन नंबर 6 के पटवा बावड़ी में हुई.

इश्क़ आसान नहीं है..इसे आग का दरिया कहा जाता है, बस फिर क्या टाइगर टी58 और टाइगर टी57 के बीच टाइग्रेस टी 39 के लिए यह लड़ाई हुई.  राष्ट्रीय उद्यान के सूत्रों के अनुसार दोनों वाघों में मैटिंग के लिए भिड़ंत हुई थी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस टाइग्रेस T-39 के लिए यह दोनों बाघ लड़ रहे थे उसको लेकर राष्ट्रीय उद्यान के सूत्रों ने बताया है कि वह इन दिनों टाइगर कुंभा T-34 से मैटिंग कर रही है.इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.