पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मेजर की पत्नी जाएंगी सेना में, बस इस रिजल्ट का है इंतजार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (pulwama terror attack) में शहीद उत्तराखंड (Uttarakhand) के मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी जाएंगी सेना (Indian Army) में. वुमन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद अब है मेरिट लिस्ट का इंतजार.

0 999,093

देहरादून. सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में सेना में महिलाओं को भी अहम पदों पर तैनात करने की बात कही. इसके एक दिन बाद ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से एक शहीद की पत्नी के सेना में जाने की खबर आई है. पुलवामा आतंकी हमले (pulwama terror attack) में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल, सेना (Indian Army) में जाने को तैयार हैं. नितिका ने वुमन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास कर ली है. अब बस अगले महीने का इंतजार है, जब मेरिट लिस्ट आएगी. मंगलवार को पुलवामा हमले में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Pulwama Martyr) की पहली बरसी थी. हमले के बाद इस एक साल में शहीद की पत्नी नितिका की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. फिलहाल नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही नितिका अब सेना में जाने के लिए तैयार है.

Image result for पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल
सास को पूरा श्रेय देती हैं नितिका
शहीद विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका सेना में नौकरी मिलने का इंतजार कर रही हैं. नितिका सेना में जाने के निर्णय का पूरा सारा श्रेय अपनी सास सरोज ढौंडियाल को देती हैं. न्यूज 18 के साथ बातचीत में नितिका ने बताया कि पिछले साल नवंबर 2019 में उन्होंने सेना में वुमन एंट्री स्कीम का फॉर्म भरा था. अपने हौसले और जी तोड़ मेहनत की वजह से अब वह मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू भी क्लीयर कर चुकी हैं. नितिका ने बताया कि उन्हें बस मार्च का इंतजार है, जब मेरिट लिस्ट आएगी.

Image result for मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल
बहू के फैसले के साथ खड़ी हैं सास

इधर, नितिका ढौंडियाल के सेना में जाने के फैसले से उनकी सास और शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की मां सरोज ढौंडियाल भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह इस फैसले में बहू के साथ खड़ी हैं. शहीद की मां ने बताया कि घर में तीन बहनों के छोटे भाई शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की शहादत पर देश गर्व करता है. अगर बहू नितिका ढौंडियाल का मेरिट में नाम आता है, तो यह और भी गर्व की बात होगी कि घर की बहू भी सेना में लेफ्टिनेट बनकर देश सेवा करती नजर आएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.