कोरोना की वजह से वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद, जम्मू जाने वाली बसें भी सस्पेंड,विदेशी पर्यटकों की बनारस शहर में एंट्री पर लगी रोक

मंदिर प्रशासन कटरा से मां के भवन तक के रास्ते में लगे ऑडियो सिस्टम से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले संदेश प्रसारित कर रहा है.

0 999,157

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की संख्या 151 पहुंच चुकी है. कोरोना के लगातार नए मामले सामने आने के कारण मंदिर दर्शन और तीर्थ यात्रा पर भी रोक लगाई जा रही है, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस बीच जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी ( Shri Mata Vaishno Devi Yatra) की यात्रा को बुधवार से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी.

इससे पहले वैष्णो देवी तीर्थ का प्रबंधन करने वाले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर परामर्श जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा था. बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण है उन्हें भी अपनी यात्रा स्थगित करने को कहा था.

मंदिर प्रशासन कटरा से मां के भवन तक के रास्ते में लगे ऑडियो सिस्टम से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले संदेश प्रसारित कर रहा है. बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक यात्री की ताराकोट, बाणगंगा और हैलीपैड पर बुखार की जांच की जाएगी.

मंगलवार को वैष्णो देवी धाम स्थित अर्द्धकुंवारी प्राकृतिक गुफा को बंद कर दिया गया था. वहीं, श्रीनगर एनआईटी के बाद मंगलवार को जम्मू में आईआईटी और आईआईएम को बंद कर दिया गया. हॉस्टल खाली करवाकर छात्र-छात्राओं को घर भेजा जा रहा है. मुबारक मंडी डोगरा आर्ट-म्यूजियम और श्रीनगर एसपीएस म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद किया गया है.

इसके अलावा सचिवालय में भी आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है. जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

भारत में कोरोना के 151 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 151 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के दो नए मामले बेंगलुरु में मिले हैं. भारत में कोरोना से अब तक 3 लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि 13 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं

दुनिया में कोरोना के कितने मरीज
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में अभी भी चीन सबसे ऊपर है. यहां 3,237 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं, इटली में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां 2503 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, ईरान में 988, स्पेन में 533, फ्रांस में 175, अमेरिका में 112, ब्रिटेन में 71, दक्षिण कोरिया में 84, नीदरलैंड में 43, जापान में 29, स्वीट्जरलैंड में 27, भारत में 3, जर्मनी में 26, फिलीपींस में 14 और इराक में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.

mata vesnu devi or vanarash के लिए इमेज नतीजे

विदेशी पर्यटकों की बनारस शहर में एंट्री पर लगी रोक, मौजूदा पर्यटक होटलों में रहेंगे बंद

वाराणसी. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर वाराणसी (Varanasi) से बड़ी खबर है. विदेशी पर्यटकों की वाराणसी में एंट्री पर प्रतिबंध (Entry Ban) लगा दिया गया है. डीएम वाराणसी ने 15 अप्रैल तक बनारस शहर के अंदर विदेशी नागरिकों के भ्रमण पर रोक लगा दी है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाराणसी में मौजूद विदेशी पर्यटक अपने होटल, आवास, गेस्ट हाउस में ही रहेंगे. वो बाजार, सड़क, घाट, मंदिर कहीं भी नहीं जा सकते. इसको लेकर जितने भी होटल संचालक और टूर ऑपरेटर्स हैं, उनको सूचना दे दी गई है. सख्त हिदायत है कि आदेश का उल्लंघन पर कार्रवाई हो सकती है.

बता दें प्रशासन की तरफ से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंध लग गया है. इसके साथ ही सुबह-ए-बनारस की आरती पर भी इसी तरह का प्रतिबंध लग गया है. अब केवल आरती की परंपरा ही निभाई जाएगी. आरती करने वाले करीब 7 ब्राहमण के अलावा सिर्फ गंगा सेवा निधि और सुबह-ए-बनारस से जुड़े प्रबंधन के एक दो लोग ही आरती में मौजूद रहेंगे.

इन स्थानों पर पहले ही प्रवेश पर लग चुकी है रोक
बता दें कि इससे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भगृह में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गर्भगृह के बाहर अरघा लगा दिया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं पर अपना गंगाजल अर्पित करेंगे. साथ ही मंदिर के अंदर प्रवेश के लिए मास्क और सेनेटाइज को भी अनिवार्य कर दिया गया है. यही नहीं, विश्वप्रसिद्ध सारनाथ पर्यटक स्थल को भी अगले आदेश तक बंद दिया गया है. मान महल म्यूजियम भी बंद दिया गया है. इसके अलावा भी किसी भी तरीके के धार्मिक आयोजनों को बिना अनुमति करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वाराणसी में 33 सैंपल में 32 की रिपोर्ट निगेटिव
अब तक वाराणसी में 33 सैंपल लिए गए हैं, इसमें 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक मरीज की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के बाहर दो होटलों को कोरेंटाइन सेंटर बनाया है. एयरपोर्ट पर बाहर से आए सभी यात्रियों को जांच के बाद इन्हीं दो होटलों पर रखा जाएगा. साथ ही होटलों का किराया यात्रियों से भी भुगतान कराया जाएगा. यहां यात्रियों को 14 दिन रखा जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.