मेरठ यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ गैंगरेप और अपहरण नहीं, बाइक से गिरकर हुई घायल: आईजी
आईजी मेरठ प्रवीण कुमार (IG Meerut Praveen Kumar) ने बताया कि जांच के बाद यह गैंगरेप/रेप की घटना नहीं पाई गई है. अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक़ लड़की अपनी मर्जी से अपने बचपन के दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गई थी. इसी दौरान हुई बाइक से गिरने से वह घायल हो गई.
मेडिकल जांच में रेप की पुष्ट नहीं, अपहरण भी नहीं हुआ
उन्होंने बताया कि जब इस लड़की के परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें पता है कि लड़की कहां पर होगी. परिजन पुलिस को अपने साथ लेकर सीधे स्याना थाना क्षेत्र में लड़के के आवास पर पहुंचे, यहां से लड़की को बरामद किया गया. वह घायल अवस्था में थी और लड़का वहां से ग़ायब था. आगे की जांच के लिए लड़के की तलाश की जा रही है. प्रवीण कुमार ने बताया कि लड़की का मेडिकल कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं जिस घर से लड़की को बरामद किया गया है, वहां महिलाएं भी मौजूद थीं, जो लड़की का उपचार कर रही थीं. आईजी ने कहा कि लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वह अब ठीक है. मामले की पूरी तफ्तीश की जा रही है.
ये लगे थे आरोप
बता दें मामले में आरोप है कि मेरठ से गढ़ मुक्तेश्वर जाते समय छात्रा को लिफ्ट देने के नाम पर अपरहण किया गया. इसके बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उधर मामले में हापुड़ में गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार छात्रा गढ़ मुक्तेश्वर की रहने वाली है. 13 फरवरी को वह मेरठ से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बस खराब हो गई, जिसके बाद लिफ्ट देने के बहाने कुछ छात्रों ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद इन्होंने छात्रा को स्याना क्षेत्र में ले जाकर गैंगरेप किया. यही नहीं इस दौरान छात्रा की जमकर पिटाई भी की गई.