मेरठ: सब्‍जी विक्रेता के परिवार में 16 लोग निकले Corona पॉजिटिव, हड़कंप

एक ही परिवार में 16 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से (Corona positive) आसपास के इलाके में हड़कंप मंच गया है. वहीं, पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फुल गए हैं.

0 1,000,210

मेरठ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अब मेरठ (Meerut) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि एक ही परिवार के 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मंच गया है. वहीं, पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फुल गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मरीज का परिवार सब्जी (Vegetable Seller) विक्रेता है.

इससे पहले मेरठ के एक फल विक्रेता की मौत भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों नवीन सब्जी मंडी के एक बड़े फल कारोबारी की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई थी. वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. पहले ये फल कारोबारी मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें कोरोना नहीं था. लेकिन दिल्ली में वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो गई थी. फल कारोबारी की मौत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने पूल टेस्टिंग की शुरु की तो छिपा हुआ कोरोना खुलकर सामने आ गया. धड़ाधड़ यहां से कोरोना केसेज निकलने लगे थे. तब से सब्जी मंडी में केसेज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

शनिवार को 163 नए मरीज संक्रमित पाए गए

बात यदि पूरे प्रदेश की करें तो शनिवार को 163 नए मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3373 पहुंच गई. वायरस का संक्रमण यूपी के 71 जिलों तक फ़ैल चुका है. सुकून की बात यह है कि अब तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं. अब तक 1499 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि संक्रमण की वजह से 74 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. मऊ, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और हरदोई में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.