1000 बसों की सियासत: रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

बस को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा और योगी सरकार आमने-सामने हैं. इस बीच रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi Singh) ने अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

0 999,140

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) को उनके घर भेजने के लिए 1000 बसें मुहैया कराने के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रस्‍ताव पर सियासत गर्म है. मामले में कांग्रेस पार्टी (Congress) और योगी सरकार (Yogi Government) के बीच पत्राचार का दौर जारी है. यही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं और एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार को असंवेदनशील करार दे रही हैं. इस बीच, रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी को पूरे मसले में कठघरे में खड़ा कर दिया है. अदिति सिंह ने न सिर्फ इसे निम्न सियासत करार दिया है, बल्कि उन्होंने राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में बसें नहीं लगाने पर सवाल किया है?

अदिति सिंह ने ट्वीट किया है, ‘आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी. उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा. 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां और 68 वाहन बिना कागजात के…ये कैसा क्रूर मजाक है. अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्‍यों नहीं लगाई?’

यह पहली बार नहीं है जब विधायक अदिति सिंह पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया है. इससे पहले भी एक दिन के विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक तरफ प्रियंका गांधी लखनऊ में प्रदर्शन कर रही थीं. वहीं अदिति सिंह सत्र में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर विधानसभा में उपस्थित थीं. उस समय पार्टी की तरफ से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा था.

Aditi Singh

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का ट्वीट

सामने आई नई चिट्ठी
इससे पहले प्रियंका गांधी के ऑफिस की तरफ यूपी सरकार को एक नयी चिट्ठी लिखी गई है. इस चिट्ठी में प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएस ने कहा है कि वे बसों के साथ वहां मौजूद रहेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह ने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह) को 19 मई को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि वे कल यानी 19 अप्रैल की सुबह से बसों के साथ यूपी बॉर्डर पर खड़े हैं. आपके आग्रह अनुसार जब हमने नोएडा-गाजियाबाद की तरफ चलने की कोशिश की तो आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया. इस चिट्ठी में पुलिस पर यूपीसीसी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया है.

धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में परिवहन अधिकारी आरपी त्रिवेदी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467 और 468 के तहत दर्ज किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.