Lockdown 2.0: यूपी के 10 लाख लोगों की होगी घर वापसी, सीएम योगी ने बनाया ये प्लान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों व कामगारों की घर वापसी का आदेश दे चुके हैं. हरियाणा से मजदूरों व कारीगरों को लाया भी जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी लोग यूपी में ओटेंगे सभी को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी करनी होगी. लिहाजा इसके लिए शहरों में नगर निगम, नगर पंचायत और गांव में ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधानों को क्वारंटाइन शेल्टर बनाने के लिए कहा गया है. इसके तहत शहर में मैरिज हॉल में लोगों को ठहराया जाएगा. जबकि गांवों में स्कूल, कॉलेज, बारात घर में ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
लखनऊ में 173 मैरिज हॉल चिन्हित
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि शेल्टर होम को लेकर इतनी तैयारी कर लें कि अगर 5 से 10 लाख लोगों को भी क्वारंटाइन करने की जरूरत पड़े तो बिना किसी दिक्कत के किया जा सके. जिसके बाद अधिकारियों ने अब सभी तैयारियों को अमली जमा पहनाना शुरू कर दिया है.