MP: आम लदे ट्रक से हैदराबाद से UP लौट रहे थे मजदूर, सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से गुजरने वाली नेशनल हाइवे-44 पर पाठा के पास सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई.

0 1,000,146

भोपाल. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से गुजरने वाली नेशनल हाइवे-44 पर पाठा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां आम से भरा एक ट्रक पलट गया. इस ट्रक में 20 लोग बैठे हुए थे. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मुंगवानी थाने के पाठा गांव के पास यह सड़क दुर्घटना हुई है. ट्रक में सवार सभी 20 मजदूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के एटा और झांसी जा रहे थे. पांच मजदूरों के मौत के अलावा 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. देर रात हुए हादसे में 13 अन्‍य मजदूर भी घायल हो गए. इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे.

जानकारी मिली है कि इनमें से एक मजदूर में कोरोना वायरस के लक्षण भी मिले हैं. उसके बाद इन सभी के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए. सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने ट्रक में भरे आम को नष्ट कराया है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बड़ी तादाद में मजदूर अपने गृह राज्‍य की ओर पलायन कर रहे हैं. हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना के शिकार हुए मजदूर ट्रक से अपने घरों को जा रहे थे या फिर आम से लदे ट्रक के साथ बतौर मजदूर सवार थे. प्रशासन फिलहाल इसका पता लगाने में जुटा है.

औरंगाबाद हादसे में हुई थी 16 मजदूरों की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया है. फैक्ट्रियों के बंद होने से बड़ी तादाद में मजदूर वापस अपने घरों को लौट रहे हैं. इसी क्रम में महाराष्‍ट्र के जालना से कुछ मजदूर मध्‍य प्रदेश के लिए ट्रेन पकड़ने को लेकर पैदल ही औरंगाबाद की ओर चल दिए थे. थकने के बाद वे लोग रेल पटरियों पर ही सो गए थे. सुबह उसी रूट पर मालगाड़ी आई और इन मजदूरों को रौंदती हुई चली गई. इस वीभत्‍स हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों से गृहराज्‍य की ओर पलायन कर रहे कई मजदूर काल की गाल में समा चुके हैं. कुछ की सड़क हादसों में मौत हो गई तो किसी ने स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी तकलीफों से दम तोड़ दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.