दिल्ली के राजपथ की तरह पूरे UP में निकलेगी राम मंदिर वाली झांकी, होगी पुष्पवर्षा: सीएम योगी

0 999,163
लखनऊ. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर उत्तर प्रदेश की श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप की झांकी (Tableau) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस पर खुशी जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए प्रसन्नता और गर्व का अवसर है. झांकी के इस प्रतिरूप को प्रदेश में दिखाया जाएगा. जहां-जहां से यह झांकी गुजरेगी, वहां लोग इसका स्वागत करेंगे. इस पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी. मालूम हो कि इस बार राजपथ की परेड में उत्तरप्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी. इस झांकी को देश की अन्य झांकियों से श्रेष्ठतम माना गया.

देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने ऑनलाइन इसका दीदार किया. जिसने देखा वही समग्रता में इसकी खूबसूरती, गीत के बोल ओर प्रस्तुति को देख वाह-वाह कर उठा. मौके पर तो कई लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई और जय श्रीराम का उदघोष भी किया.

झांकी में यूपी की संपन्न विरासत और संस्कृति की झलक

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने ही सबसे पहले ट्वीट करके प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली इस सूचना को साझा किया. वह इस उपलब्धि को टीमवर्क का नतीजा मानते हैं. इसका श्रेय भी वह पूरी टीम को देते हैं. गीतकार विरेंद्र सिंह का उन्होंने खासतौर से आभार जताया. उनके गीत को ही निर्णायक मंडल ने सर्वाधिक नम्बर दिए थे.

बहुत चीजें समेटे है झांकी

गौरतलब हो कि दिल्ली के राजपथ में इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर सहित वहां की संस्कृति, परंपरा, कला और विभिन्न देशों से अयोध्या व प्रभु राम से संबंधों का चित्रण किया गया था. अन्य भित्ति चित्रों में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को भी झांकी में जीवंत किया गया था. इस झांकी को विविड कंपनी की देखरेख में तैयार किया गया है और मथुरा के कलाकारों के झांकी को जीवंत करने का दायित्व निभाया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.