सीएम योगी का फरमान- UP में धान खरीद और किसानों को पूरा समर्थन मूल्य दिलाने की जिम्मेदारी DM की
योगी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब तक 1 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पिछले साल इस समय तक 10 हजार मीट्रिक टन ही धान खरीद हो सकी थी.
पिछले साल का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
इस दौरान योगी सरकार ने धान खरीद को लेकर अब तक आंकड़ा भी जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार यूपी में अब तक 1 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पिछले साल इस समय तक 10 हजार मीट्रिक टन ही धान खरीद हो सकी थी. इस साल यूपी सरकार ने अपना ही बनाया रिकॉर्ड बड़े अंतर से तोड़ दिया है.
उन्होंने बताया कि सरकार ने धान खरीदने की पारदर्शी व्यवस्था के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था को फुल प्रूफ बनाने के लिए आधार कार्ड और जमीन के कागजात से जोड़ा गया है. इसके साथ ही किसानों को अब आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा. चेक से भुगतान और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर दिया गया है.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य संवर्धन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति का संशोधन करते हुए धान का समर्थन मूल्य 1750 प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है. धान क्रय का लक्ष्य 50 लाख मिट्रिक टन रखा गया है. इसे पिछली बार की तुलना में इस बार बढ़ा दिया गया है.