लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के पास मजमा लगाए युवकों को टोका तो पुलिस पर हमला, सिपाही घायल
मामले में डीसीपी ईस्ट (DCP East) सोमेन बर्मा के मुताबिक हाथापाई के दौरान सिपाही जगदंबिका पाल की नाक पर किसी युवक का नाखून लग गया, जिसकी वजह से खून निकला है. आरोपी युवकों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश जारी है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लॉक डाउन (Lockdown) उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को एक तरफ चेकिंग के दौरान कार सवार 3 महिलाएं मिलीं तो उलटे पुलिस पर भी भड़क गईं. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट एरिया सदर (Sadar Area) के पास कुछ युवकों ने एक कांस्टेबल की पिटाई कर दी. हमले में सिपाही घायल हो गया और युवक मौके से भाग गए.
दरअसल राजधानी लखनऊ के सदर इलाके में 80 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस इलाके को हॉटस्पॉट एरिया भी घोषित कर दिया गया है. इस बीच पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवक सदर के कसाईबाड़ा इलाके से लगी रेलवे क्रॉसिंग को पार कर हॉटस्पॉट एरिया से बाहर निकल जाते हैं. इसी जानकारी पर बुधवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस रेलवे लाइन के किनारे गश्त कर रही थी. यहां कुछ दूरी पर मजमा लगाए 10 से 12 युवक खड़े मिले. पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ने की कोशिश की तो युवक पुलिस से भिड़ गए.
Dr SC Aggarwal, who was injured in an attack on a medical team in Moradabad, and his wife Dr Deepa Aggarwal, say, "After this Ordinance by the Centre, incidents of violence against doctors might reduce. The safety of doctors and their families is important". pic.twitter.com/RKHSAMUwsp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
युवकों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है: डीजीपी ईस्ट
इस दौरान युवकों के हमले में कैंट थाने का सिपाही जगदंबिका पाल घायल हो गया और युवक भागने में सफल हो गए. मामले में डीसीपी ईस्ट सोमेन बर्मा के मुताबिक हाथापाई के दौरान सिपाही जगदंबिका पाल की नाक पर किसी युवक का नाखून लग गया, जिसकी वजह से खून निकला है. आरोपी युवकों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश जारी है.
#WATCH: Police perform 'aarti' of people who violated #CoronavirusLockdown norms at Kidwai Nagar in Kanpur. pic.twitter.com/crm5w3s9JZ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
पुलिस ने रोका तो भड़की कार सवार महिला
उधर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियां चेक कर रही थी. इस दौरान एक कार में सवार तीन महिलाओं से जब पुलिस ने कागज मांगे तो वे भड़क उठीं. अचानक कार चला रही महिला ने पुलिस पर ही परेशान करने का आरोप लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. कार चला रही महिला ने गुस्से में गाड़ी के कागज भी फेंक मारे. इसके बाद कार से बाहर निकली और चिल्लाते-चिल्लाते रोने लगी. इस दौरान उसकी साथी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन हाइवोल्टेज ड्रामा काफी समय तक चलता रहा. आखिरकार गौतमपल्ली पुलिस ने कार का चालान कर दिया.
#WATCH Aligarh: A clash broke out between Police & a group of people in the city today. Circle Officer says, "Vegetable sellers were quarreling among themselves when shops were being closed. When Police intervened, people started pelting stones at them." (Note: abusive language) pic.twitter.com/Dw9pTWeScH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020