हाथरस कांड: BJP के पूर्व विधायक ने किया चौंकाने वाला दावा- भाई और मां ने ही पीड़िता को मारा

हाथरस (Hathras): भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने सीधा आरोप लगाया है कि युवती की हत्या उसके ही परिवारवालों ने की. उन्होंने दावा किया कि लड़की को उसके भाई और मां ने मारा है.

0 990,170
हाथरस. उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड (Hathras Case) को लेकर जमकर सियासत हो रही है. तमाम विपक्षी दल योगी सरकार को घेर रहे हैं. यही नहीं मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल से टीएमसी के भी 4 सांसद आज हाथरस पहुंच गए. कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान (Former MLA Rajveer Singh Pehelwan) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पूर्व विधायक ने जो दावा किया है, उसके अनुसार तो पूरा केस ही उलटा है. कुल मिलाकर हाथरस केस में पुलिस, परिवार और अब पूर्व विधायक के बयान के बाद मामला पेचीदा होता दिख रहा है.

चारों युवक निर्दोष, फंसाया गया है

दरअसल भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने सीधा आरोप लगाया है कि युवती की हत्या उसके ही परिवारवालों ने की. उन्होंने दावा किया कि लड़की को उसके भाई और मां ने मारा है. राजवीर सिंह के अनुसार इस पूरे मामले में जातिवाद को लेकर सियासत खेली गई है. राजवीर सिंह पहलवान ने दावा किया कि चारों युवक निर्दोष हैं. उन्हें फंसाया गया है. ठाकुर बिरादरी के राजवीर सिंह पहलवान ने मामले में अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए कहा कि उन्हें जनता सबक सिखाएगी.

राजवीर पहलवान ने कहा कि मामला मारपीट का है. यदि मामले में चारों लड़कों पर एफआईआर होती तो उनहें कोई शिकायत नहीं थी. लेकिन इस गैंगरेप के आरोप और गिरफ्तारी के बाद देहात के लोगों में गुस्सा है. उनकी क्षेत्र में तमाम लोगों से बात हुई है. ऐसे लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिनका जनाधार नहीं है. सरकार को बेवजह बदनाम किया जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि इस झूठे मामले को इस तरह से रचा गया कि पूरे देश में हाथरस बदनाम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें एसआईटी जांच पर पूरा विश्वास है. सच सामने आएगा. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के खिलाफ इतना गुस्सा है कि वे अगले चुनाव में क्षेत्र में घुस नहीं पाएंगे. जरूरत पड़ी तो इस मामले में संघर्ष किया जाएगा.

आरोपी के पिता ने सांसद और उनकी बेटी पर लगाए आरोप

दरअसल मामले में गिरफ्तार आरोपी रामू के पिता राकेश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को इस मामले में सांसद राजवीर दिलेर और उनकी बेटी ने फंसवाया है. इसकी वजह यह है कि दूसरा पक्ष यानी युवती का परिवार वाल्मीकि जाति का है और सांसद भी इसी बिरादरी के हैं जबकि वे लोग (आरोपी) ठाकुर हैं.

उन्होंने कहा है कि यदि मेरा बेटा दोषी है तो उसे सरेआम गोली मार दी जाए. इस मामले में निर्दोष लोग फंसाए गए हैं. उन्होंने कहा है कि वे ठाकुर जाति के हैं. रवि उनके बड़े भाई का बेटा और संदीप सबसे बड़े भाई का नाती है. सभी निर्दोष हैं. ये उनके पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा है कि यह घटना 14 सितंबर को हुई है. पहले केवल संदीप का नाम था. लेकिन बाद में राजवीर दिलेर की बेटी की दखल के बाद यह नाम बढ़वा दिए गए.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.