बिजनौर: श्मशान से लाकर पत्नी को दिया इंसानी हाथ, बोला डिनर में पकाओ

पुलिस ने बताया कि शख्‍स ने पास में ही स्थित श्मशान घाट से इंसानी हाथ लाया था. उसे देखकर उसकी पत्‍नी बेहोश हो गई थी.

0 1,000,555

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला के उस समय होश उड़ गए, जब उनका पति बैग में इंसानी हाथ ले आया. शख्‍स ने हाथ को पत्‍नी को सौंपकर उसे डिनर में पकाने के लिए कहा. पत्नी ने जब इंसानी हाथ देखा तो वह बेहोश हो गईं. जब होश आया तो उन्‍होंने देखा कि पति खुद उसे पकाने की तैयारी कर रहा था. इसके बाद महिला वहां से शोर मचाते हुए बाहर भागी और पति को घर में बंद कर दिया. इसके बाद उसने पड़ोसियों के साथ ही पुलिस (UP Police) को इसकी जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स शराब के नशे का आदि है. वह मानिसक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, वह पास के ही श्मशान घाट से एक इंसानी हाथ लाया था. आरोपी की पहचान संजय के रूप में हुई है जो जिले के टिक्कोपुर गांव का निवासी है. इलाके के लोगों की मानें तो संजय ने हाथ को धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े भी कर दिया था.

पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक शराबी होने के साथ मानिसक रूप से विक्षिप्त है. कुछ दिन पहले ही उसने अपने पिता पर भी हमला किया था. संभवतः वह श्मशान घाट से ही इंसानी हाथ लेकर आया था. युवक को हिरासत में लेकर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

एसएचओ आरसी शर्मा ने बताया कि पुलिस को संजय के घर से इंसानी मांस मिले हैं. युवक को हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि वह इसे गंगा किनारे स्थित श्मशान घाट से लाया था. एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि संजय नाम का आरोपी बिजनौर गंगा बैराज श्मशान घाट से डेड बॉडी का अवशेष यानी हाथ घर पर ले आया था. वह उसे जला रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी संजू मानसिक रोगी है. वह अपने पिता को मारने के इल्जाम में जेल भी जा चुका है. सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.