अयोध्या: अस्थाई मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
24 मार्च को रामलला की शिफ्टिंग की जानी है, 25 मार्च की सुबह तड़के सीएम योगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूजा अर्चना करेंगे. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा पूजन में ट्रस्ट के सदस्य भी शामिल होंगे. ये पूरा कार्यक्रम टीवी पर लोग लाइव देख सकेंगे.
अयोध्या. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) के अस्थाई मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के कार्यक्रम को देश व दुनिया टीवी पर लाइव (Live Telecast) देख सकेगी. योगी सरकार (Yogi Government) की तरफ से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. बता दें 24 मार्च को रामलला की शिफ्टिंग की जानी है, 25 की सुबह तड़के सीएम योगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूजा अर्चना करेंगे. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा पूजन में ट्रस्ट के सदस्य भी शामिल होंगे. ये पूरा कार्यक्रम टीवी पर लोग लाइव देख सकेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
नवरात्र का प्रथम दिन होने की वजह से फलाहार व्यंजनों का रामलला को भोग लगेगा, जिसमें प्रमुख रूप से सिंघाड़ा और कूटू के आटे की पूड़ी, हलवा, खीर और मिष्ठान होंगे.
रामनवमी के भी लाइव प्रसारण पर चल रहा विचार
उधर रामनवमी पर रामलला के जन्मोत्सव के पहली बार लाइव प्रसारण कराने पर भी मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि ट्रस्ट इस पर जल्द ही निर्णय ले सकता है. क्योंकि रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद यह राम लला का पहला जन्मोत्सव है.