राम मंदिर निर्माण में दान के लिए ट्रस्ट ने जारी किया बैंक एकाउंट नंबर, देखें पूरी डिटेल्स

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आधिकारिक बैंक एकाउंट (Bank Account) जारी करते हुए कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए जो भी इच्छुक राम भक्त हैं, वह सीधे इन एकाउंट में आर्थिक योगदान दे सकते हैं.

0 1,000,327

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन (Bhumi Poojan) के साथ ही निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भव्य समारोह में 5 अगस्त को शिलापूजन किया. अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण ट्रस्ट की तरफ से मंदिर निर्माण को लेकर आर्थिक सहयोग के इच्छुक लोगों के लिए बैंक एकाउंट जारी किया गया है.

ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय (Champat Rai) ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भूमिपूजन पश्चात प्रारम्भ हो गया है.

भूमि पूजन को तमाम परिवारों ने ईमेल, व्हाट्सएप इसको देखा ही होगा. अनेक लोगों के मन में उत्कंठा जगी होगी कि हम भी अपना आर्थिक योगदान मंदिर निर्माण के लिए दें. चम्पत राय ने कहा कि आप अपना पैसा सीधे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राम जन्म भूमि र्तीर्थ क्षेत्र के एकाउंट में सीधे ट्रांसफर करा सकते हैं. ट्रांसफर करने की सभी डिटेल आपका राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकृत टि्वटर हैंडल पर उपलब्ध की गई हैं.

Image

उन्होंने कहा कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी श्रीराम भक्तों का आह्वान करता है कि मन्दिर निर्माण हेतु यथाशक्ति व यथासंभव दान करें. इस संबंध में ट्रस्ट के आधिकारिक हैंडल से दो ट्वीट किए गए हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.