राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपा गया एक क्विंटल सोना-चांदी, जानें किसने दिया दान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने शनिवार को एक क्विंटल सोना-चांदी (Gold-Silver) और पैसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए. महंत नृत्य गोपाल दास को राम भक्तों ने बीते एक महीने में ये सोना-चांदी और पैसा चढ़ाया था.

0 1,000,200
अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने शनिवार को एक क्विंटल सोना-चांदी (Gold-Silver) और पैसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए. महंत नृत्य गोपाल दास को राम भक्तों ने बीते एक महीने में ये सोना-चांदी और पैसा चढ़ाया था. महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को दान मिले सोना-चांदी और पैसे सौंपा. बता दें कि रामलला की आधारशिला रखने से पहले ही राम भक्तों के द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और महासचिव के पास आ रही है सहयोग की राशियां.

From sacred soil to gold bricks: Contributions made for Ram Mandir ...

एक क्विंटल से ज्यादा सोना और चांदी आया 
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले 2 महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ दे रहे थे. विशेष रुप से चांदी दे रहे थे. वही मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो के चांदी के ईंट दी थी. ऐसे ही 10 किलो 1 किलो 5 किलो कुल मिलाकर एक क्विंटल चांदी रखी थी और सोने के दाने भी थे जिसे आज सुरक्षित रखने के लिए ट्रस्ट को सौंपा है.

सभी तीर्थस्थलों की मिट्टी और जल मंगाया जा रहा है

 

ट्रस्ट के सदस्यों से यह मांग की गई है कि यह सारा सामान राम जन्मभूमि के नींव के अंदर डाला जाए, जिससे कि मंदिर निर्माण की बाधाएं समाप्त हो और यथाशीघ्र राम मंदिर का निर्माण शुरू हो. राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए अकेले महंत नृत्य गोपाल दास की मणिराम दास छावनी पर एक क्विंटल से ज्यादा सोना और चांदी आया है, जिसको आज ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के माध्यम से ट्रस्ट को सौंपा गया है.

आधारशिला 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था

आपको बताते चलें कि राम मंदिर निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के रखे जाने के बाद भी लगातार श्रद्धालु सोना और चांदी दे रहे हैं. जिसको ट्रस्ट बाकायदा स्वीकार कर रहा है. सभी सामान एक जगह सुरक्षित रखा जा रहा है. रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त राम भक्तों में उल्लास है और ज्यादा से ज्यादा राम भक्त राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास की माने तो जो कुछ भी रामलला के मंदिर के निर्माण के निमित्त आ रहा है. वह राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास भेजा जाएगा. अभी संपूर्ण आकलन करके बताना मुश्किल है कि कितनी चांदी और सोने का सामान आया है.

मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए लोग घर-घर जाएंगे
ट्रस्ट का कहना है कि अगले कुछ दिनों में राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए लोग घर-घर जाएंगे और राम भक्तों से सहयोग मांगेंगे. मंदिर निर्माण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्दी मंदिर निर्माण शुरू होगा हमारी इच्छा है. 2022 की रामनवमी भगवान के गर्भ ग्रह में बनाया जाए मौजूदा समय में फैली महामारी की वजह से कार्य में देरी जरूर हुई है, लेकिन उसके बाद भी हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हम समय से कार्य पूरा कर लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.