CoronaVirus : भारत में अब तक 110 मामले, ईरान से जैसेलमेर पहुंचे 53 भारतीय

जम्मू-कश्मीर में राजौरी, किश्तवाड़ और रामबन में धारा 144 लागू, उत्तराखंड में पहला केस सामने आया उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं ईरान से 234 और इटली से 218 भारतीय लाए गए, इन्हें जैसलमेर और छावला स्थित केंद्रों में रखा गया.CoronaVirus Out Break Live Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 12, कर्नाटक में छह, महाराष्ट्र में 33, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

0 1,000,223

नई दिल्ली. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (CoronaVirus ) का पहला मामला दर्ज किये जाने और महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में एक-एक मामले की पुष्टि होने के साथ भारत में इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़ कर 110 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कुल संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वे दो मरीज भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है. हाल ही में सऊदी अरब से लौटे कर्नाटक के कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी. इसके अलावा दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसकी शुक्रवार रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई. उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई.

दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 12, कर्नाटक में छह, महाराष्ट्र में 33, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा तेलंगाना में तीन और राजस्थान में दो मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं. केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 22 मामले सामने आए हैं. इनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कुल 110 संक्रमित लोगों में 17 विदेशी हैं. इनमें 16 इतालवी हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल के तीन मरीजों सहित इलाज के बाद अब तक 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

देश में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। उत्तराखंड में पहले मामले की पुष्टि हुई। देहरादून में आईएफएस ट्रेनी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया।इसके अलावा केरल में तीन, महाराष्ट्र में छह और तेलंगाना में एक संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। उधर, कोरोनावायरस से निपटने के लिए कर्नाटक को एक हफ्ते के लिए शटडाउन कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में राजौरी-किश्तवाड़ में एक-एक महीने और रामबन जिले में 15 दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इसबीच साईं ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि अभी शिर्डी ना आएं।

ईरान से लौटे भारतीयों को लेकर विदेश मंत्री, एस जयशंकर ने कहा ईरान में तेहरान और शिराज से आए 53 भारतीयों जिसमें 52 छात्रों और एक शिक्षक शामिल हैं, उनका चौथा जत्था पहुंच गया.  इसके साथ ही कुल 389 भारतीय ईरान से भारत लौट आए हैं. ईरान और भारत में ईरान के दूतावास के अधिकारियों का शुक्रिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पुणे में भी रविवार से धारा 144 लागू कर दी गई। पुणे संभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने कहा कि प्रशासन ने कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 32 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा पुणे में 16 मामले हैं।

मध्य प्रदेश के दतिया में पीताम्बरा पीठ में दर्शनों पर रोक

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिर्डी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं से मंदिर न आने की अपील की। वैष्णो देवी प्रबंधन ने भी अपील की है कि विदेश से लौटे लोग दर्शन के लिए फिलहाल ना आएं। स्वामीनारायण संप्रदाय ने भी दुनियाभर के अपने सभी मंदिर बंद कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के दतिया में पीताम्बरा पीठ में भी दर्शनों पर रोक लगा दी गई है। तिरुमला में श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे कतार में ना खड़े हों।

अदालतों में पूरी तरह शटडाउन संभव नहीं- सीजेआई
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने रविवार को स्पष्ट किया कि कोरोनावायरस के संकट के चलते अदालतों में पूरी तरह शटडाउन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्चुअल अदालतें अभी शुरू होनी हैं। ऐसे में मौजूदा समय में केवल सीमित शटडाउन ही किया जा सकता है। हालांकि, सीजेआई ने बार काउंसिल से अपील की कि विशेषज्ञों ने जो सुरक्षा उपाय बताए हैं, उनका पूरा पालन किया जाए।

दिल्ली में संक्रमित पहला मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य

दिल्ली में संक्रमित मिला पहला मरीज पूरी तरह ठीक हो चुका है। शनिवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूत्र के अनुसार, 45 साल का युवक मयूर विहार फेज-2 का रहने वाला है। वह 22 फरवरी को इटली से सौटा था। संक्रमण की जानकारी होने से पहले उसने हयात होटल में अपने बेटे का बर्थडे मनाया था। 2 मार्च को उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर रही है। अब तक 105 लोगों की पहचान हो चुकी है। इसमें दिल्ली के 41 और बाहर के 64 लोग हैं।

कोरोनावायरस से राज्यों की स्थिति

  • उत्तर प्रदेश: राज्य में कोरोनावायरस से 13 लोग संक्रमित। इनमें 8 आगरा में, 2 गाजियाबाद में, 1 नोएडा में और 2 लखनऊ में हैं।
  • कर्नाटक: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए पहली बार राज्य में हफ्तेभर के लिए शटडाउन की घोषणा की है।
  • जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एनआरआई/विदेशियों और अन्य यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन्हें एहतियात के तौर पर भारत में आने के बाद 28 दिनों तक तीर्थ यात्रा से बचने के लिए कहा गया है। खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण वाले देश के यात्रियों को भी तीर्थ यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा गया है।
  • गुजरात: राज्य में 16 से 29 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और ट्यूशन क्लास को बंद कर दिया गया है। मुख्य सचिव अनिल मुकिम ने कहा- राज्य में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 500 रु. जुर्माना लगाया जाएगा।
  • पश्चिम बंगाल: कोलकत्ता उच्च न्यायालय और इसके अधीनस्थ अदालतों में मंगलवार से केवल अर्जेंट मामलों की सुनवाई होगी।
  • कर्नाटक: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कोरोनावायरस से बचाव के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। मैसूर पैलेस को 15 से 22 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया। राज्य में 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 31 मार्च तक टाली गईं। बेंगलुरु महानगरपालिका ने 13 मार्च से पहले तय हुई शादी कराने की अनुमति दी। हालांकि, इसमें आने वाले मेहमानों की संख्या 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • पुडुचेरी: शिक्षा मंत्री आर कमलाकनन ने रविवार को कहा- यहां स्कूलों में प्री-केजी से पांचवीं क्लास तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
  • केरल: एक ब्रिटिश नागरिक रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। अधिकारियों का कहना है कि वह निगरानी में था, लेकिन बिना बताए दुबई जा रही फ्लाइट में सवार हो गया। अब विमान में सवार सभी 289 लोगों की जांच की गई। जांच के बाद 19 विदेशी नागरिकों को रोका गया। बाकी सभी यात्रियों के साथ विमान ने दोपहर बाद उड़ान भरी। राज्य में अब 22 मामले हो गए हैं। वहीं, केरल में पर्टन उद्योग बुरी तरह प्रभावित। रात 9 बजे तक रेस्तरां बंद करने के आदेश।
  • मध्यप्रदेश: मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, सिनेमा हॉल्स, मैरेज हॉल्स अगले आदेश तक बंद रहेंगे। राज्य में 50 आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई कि हमारे विधायक जो जयपुर से आए हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए। जो विधायक हरियाणा और बेंगलुरु में हैं, उनकी भी जांच की जाएगी।
  • असम: मुख्य सचिव संजय कृष्णा ने कहा- सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जिम, स्विमिंग पूल्स और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। राज्य और सीबीएसई छोड़कर सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
  • उत्तराखंड: सरकार ने सेमिनार और प्रदर्शन समेत ऐसे सभी आयोजनों पर 31 मार्च तक रोक लगाई है, जिनमें ज्यादा लोग जुटते हैं। मंत्री मदन कौशिक ने कहा- जिला मजिस्ट्रेट्स को नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। राज्य में स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
  • आंध्र प्रदेश: तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले कतार में लगने के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट के इस्तेमाल पर रोक। मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट ने कहा- फिलहाल श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टाइम स्लॉट के हिसाब से टोकन दिए जाएंगे। राज्य में छह सप्ताह के लिए पंचायती चुनाव स्थगित किए गए।
  • तेलंगाना: राज्य सरकार ने 15 से 31 मार्च तक राज्य के कोचिंग सेंटर, सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, पब, मेम्बरशिप क्लब और बार बंद करने का आदेश दिया है। राज्य में सार्वजनिक बैठक, सेमिनार, वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राज्य में रविवार को पॉजिटिव मिला तीसरे व्यक्ति ने नीदरलैंड की यात्रा की थी। उसे हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
  • दिल्ली: पुलिस ने झरोदा कलां और वजीराबाद स्थित अपने दो ट्रेनिंग सेंटर पर क्वारैंटाइन की सुविधा शुरू की है। एनसीआर में दो क्वारैंटाइन सेंटर पहले से चल रहे हैं। इनमें से एक हरियाणा के मानेसर में और दूसरा दिल्ली के छावला में है।
  • मुंबई: कोई सामूहिक यात्रा पुलिस कमिश्नर की अनुमति बगैर नहीं की जा सकेगी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने अगले आदेश तक मुंबई जू (वीर माता जीजाबाई भोसले उदयन और जू) को बंद करने का फैसला किया है।
कोरोनावायरस के कारण कोलकाता में म्यूजियम बंद, सड़कों पर भेड़ें गुजर रही।

ईरान और इटली से 452 भारतीय निकाले गए

संक्रमण से प्रभावित ईरान और इटली से 452 भारतीयों को निकाल लिया गया है। इन्हें रविवार को दो विशेष विमान से सुबह मुंबई और दिल्ली लाया गया। 14 दिन इन्हें क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब तक भारत ने चीन से 766, जापान से 124, ईरान से 336 और इटली से 218 लोगों को निकाला है। सूत्रों के अनुसार, सेना के विशेष विमान से 100 से ज्यादा भारतीय सोमवार को देश आ सकते हैं।

जैसलमेर में सेना का नया क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया

इटली से लाए गए 218 भारतीयों में 211 छात्र हैं। इन्हें एयर इंडिया के विमान से रविवार सुबह दिल्ली लाया गया। इससे पहले इरान में फंसे 234 भारतीयों को लेकर महान एयरलाइंस का विमान मुंबई पहुंचा। मुंबई से इन्हें एयर इंडिया के विमान से राजस्थान के जैसलमेर ले जाया गया। जैसलमेर में 1000 लोगों की क्षमता वाला सेना का नया क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। ईरान से लाए गए लोगों को यहीं रखा जाएगा। वहीं, इटली के मिलाने शहर से लाए गए 218 भारतीयों को आईटीबीपी के दिल्ली स्थित छावला केंद्र में रखा जाएगा कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के बाद ईरान से तीसरी बार भारतीयों को निकाला गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.