राजस्थान / गवर्नर कलराज मिश्र ने कहा- पीओके हमारा है और उसे लेकर रहेंगे; कैसे, यह वक्त आने पर तय करेंगे

कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के गवर्नर थे, रविवार को उन्हें राजस्थान का गवर्नर नियुक्त किया गया कलराज ने कहा- अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हर नियम-कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा

0 999,154

 

मिर्जापुर/जयपुर. राजस्थान के नवनियुक्त गवर्नर कलराज मिश्र ने रविवार को कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कब और कैसे, यह वक्त आने पर तय किया जाएगा। कलराज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। यहीं पर उन्हें राजस्थान में गवर्नर के पद पर नियुक्ति की खबर मिली।

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर रहे कलराज ने मिर्जापुर में आदिशक्ति की पूजा की। राजस्थान का गवर्नर बनाए जाने को उन्होंने मां का आशीर्वाद बताया।

 

“अब हर कानून पूरे देश में लागू होगा”

कलराज मिश्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए समाप्त करने के बाद अब कोई भी नियम-कानून पूरे हिंदुस्तान में लागू होगा। पहले जब भी कोई कानून बनता था तो उसमें लिखा जाता था कि जम्मू कश्मीर को छोड़कर, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अभी तक कहा जाता था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन वह अंग भारत में है।

भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर उन्होंने कहा- अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। जीडीपी जरूर थोड़ा नीचे है, लेकिन जल्द ही उसमें सुधार दिखाई देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.