पंजाब में कोरोना / मंगलवार को सूबे में 219 नए मामले ताे होशियारपुर में एक की मौत; गुरदासपुर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया समेत 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

संक्रमितों की कुल संख्या 1453 पहुंच चुकी है, वहीं 25 लोगों की जान भी यह खतरनाक विषाणु ले गया आज फाजिल्‍का में 32 और मुक्तसर में 15, संगरूर में 22, जालंधर में 5 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जालंधर/गुरदासपुर. पंजाब में कोरोना का संक्रमण आए दिन विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। मंगलवार को सूबे में 168 लोगों को और संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 1453 पहुंच चुकी है, वहीं इनमें से राज्य में 25 लोगों की जान भी यह खतरनाक विषाणु ले गया। 25वीं मौत आज होशियारपुर में दर्ज की गई। आज तरनतारन में एक साथ 47, गुरदासपुर में 42, फाजिल्‍का में 32 और मुक्तसर में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संगरूर में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जालंधर में मंगलवार को पांच, कपूरथला में चार और लुधियाना में एक मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया गैंगस्‍टर जग्गू भगवानपुरिया भी संक्रमित
गुरदासपुर में मंगलवार को मिले 48 पॉजिटिव मरीजों में जिले का कुख्‍यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी शामिल है। बटाला पुलिस उसे 30 अप्रैल को पटियाला से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। इसके अलावा हुजूर साहिब नांदेड़ से लौटे 39 श्रद्धालु भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 84 हो गई है।

किस जिले में क्या स्थिति है?

जिले का नाम संक्रमण के मामले अब तक हो चुकी मौतें
अमृतसर 218 3
जालंधर 136 4
लुधियाना 125 5
मोहाली 95 2
पटियाला 91 1
होशियारपुर 88 2
तरनतारन 87 0
नवांशहर 85 1
संगरूर 85 0
गुरदासपुर 84 1
मुक्तसर 65 0
फिरोजपुर 42 1
बठिंडा 36 0
फाजिल्का 38 0
मोगा 28 0
पठानकोट 27 1
बरनाला 19 1
फरीदकोट 18 0
मानसा 17 0
फतेहगढ़ 17 0
कपूरथला 18 2
रोपड़ 16 1
  • जालंधर में मंगलवार को झारखंड के मजदूर तबके के लोगों को उनके गृहराज्य भेजा गया है। रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को एसएमएस के जरिये पहले निर्धारित स्थानों पर बुलाया गया। वहां से बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया फिर मेडिकल चेकअप के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ स्पेशल ट्रेन में बैठा कर रवाना किया। 1200 लोगों को लेकर इस स्पेशल ट्रेन को सुबह 11 बजे जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से झारखंड के डाल्टनगंज के लिए रवाना होना था, लेकिन दोपहर पूरे 1 बजकर 24 मिनट पर चल सकी। इसके समेत उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने के लिए कुल 32 ट्रेनें चलाई जाएंगी।
  • इससे पहले डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार ने अपील की थी कि सरकार की तरफ से 10-15 दिन तक ट्रेनें चलाने का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। इसके तहत ही पहली ट्रेन पांच मई को चलाई जा रही है। स्टेशन पर भीड़ ज्यादा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को संख्या के हिसाब से बांटकर ही यात्रा का संदेश भेजकर उन्हें बुलाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति जिसे एसएमएस के जरिए यात्रा की सूचना न मिली हो वह स्टेशन पर न पहुंचे। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है और उन्हें एसएमएस नहीं मिला है, उन्हें बाद में इसी तरह संदेश भेजकर यात्रा के लिए बुलाया जाएगा।

डीसी वरिंदर कुमार ने यह भी कहा था कि ट्रेन में शारीरिक दूरी का ध्यान भी रखा जाना है, इसलिए केवल 1200 यात्री ही पहले ट्रेन में भेजे जाएंगे। इसके चलते बल्ले-बल्ले फार्म पठानकोट बाइपास चौक से 600 और खालसा स्कूल नकोदर रोड और जीएनडीयू कॉलेज लाडो वाली रोड से 300-300 लोगों को बसों में बैठाकर स्टेशन पहुंचाया जाएगा। इन तीनों जगह पर यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जाएगी। अगर किसी का स्वास्थ्य खराब पाया गया तो उसे यात्रा करने से रोका भी जा सकता है। इसी हिसाब से यात्रियों को रेलवे स्टेशन से दूर तीन जगह इकट्‌ठा करके उनका मेडिकल चेकअप किया गया, इसकें बाद उन्हें वहीं पर ट्रेन की बोगियों की स्लिप दी गई, उनसे किराया नहीं लिया गया। आखिर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर 1200 यात्रियों को लेकर आज पहली ट्रेन रवाना हो गई।

ट्रेन की बोगियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 8 आदमियों की जगह में निचले बर्थ पर 4 लोगों को बैठाया गया है, वहीं मिडिल बर्थ को हटाया और ऊपर की बर्थ को सिर्फ सामान के लिए इस्तेमाल किया गया है।

 

रजिस्ट्रेशन के मुताबिक आधे लोग उत्तर प्रदेश के, मध्य प्रदेश-झारखंड के सिर्फ 10 प्रतिशत
डीसी ने बताया कि अभी तक जिले में जिन 96 हजार लोगों ने अपने-अपने राज्य जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई है। उनमें 50 प्रतिशत उत्तर प्रदेश के, 40 प्रतिशत बिहार से और बाकी 10 फीसदी में मध्य प्रदेश झारखंड और अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है। आने वाले दिनों में लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर प्रयागराज, सुल्तानपुर, मध्य प्रदेश के कटनी झारखंड के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कृपया सभी धैर्य बनाए रखें और जिन्हें यात्रा के लिए संदेश के जरिए बुलाया जाए वही पहुंचे।

जिसकी बारी है, वही पहुंचे :
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि किसी प्रकार की स्टेशन पर अव्यवस्था न बिगड़े, इसके प्रबंध किए गए हैं और सभी इसका सहयोग करें, ताकि यात्रा को लेकर किसी प्रकार का हड़कंप न मचे और जिसकी यात्रा की बारी आई, वही अपने चयनित स्थान पर पहुंचकर मेडिकल और ट्रेन टिकट ले सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.