दिल्ली / धमाकों की साजिश नाकाम, आईएस मॉड्यूल से जुड़े 3 संदिग्ध आईईडी के साथ गिरफ्तार: पुलिस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संदिग्धों को असम के गोलपारा से गिरफ्तार किया गया ‘तीनों संदिग्ध असम में फिदायीन हमला करने की योजना बना रहे थे’ संदिग्धों ने यूट्यूब से आईईडी बम बनाना सीखा था: पुलिस

0 1,000,127

नई दिल्ली. पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि तीन संदिग्धों को असम के गोलपारा से आईईडी (विस्फोटक) के साथ पकड़ा गया। तीनों के नाम इस्लाम, रंजीत अली और जमाल बताए गए हैं।

डीसीपी कुशवाह ने बताया कि तीनों संदिग्ध आईएसआईएस के माड्यूल से ताल्लुक रखते हैं। तीनों गोलपारा में चल रहे एक मेले में आईईडी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे। इसके बाद ऐसा ही धमाका दिल्ली में भी करने की योजना थी। ऐसा लगता है कि यह समूह इन लोगों ने खुद बनाया है। बाकी जानकारी इन लोगों से पूछताछ किए जाने के बाद ही सामने आ पाएगी।

संदिग्धों के पास से 1 किलो विस्फोटक बरामद हुआ- पुलिस

डीसीपी कुशवाह ने कहा- हमने संदिग्धों के पास से आईईडी बम बरामद किया। इसमें 1 किलो विस्फोटक और आईईडी रॉ मटैरियल शामिल है। ये सभी गोलपारा में फिदायीन हमले की तैयारी में थे। इन्होंने यूट्यूब से आईईडी बम बनाना सीखा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.