जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकी ढेर किए

पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू हुआ. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

0 1,000,089

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढोर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के हैं. इनमें से दो के विदेशी होने की बात भी सामने आ रही है.

सुरक्षाबलों की ओर से तीनों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर एक अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पिछले 72 दिनों के बाद सोमवार को मोबाइल नेटवर्क सेवा दोबारा बहाल करने के बाद घाटी में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले बुधवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे. सुरक्षाबलों को बिजबेहरा क्षेत्र के पजलपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.