कोरोनावायरस / मलेशिया से केरल लौटे संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में दम तोड़ा; चीन के हुबेई में 35 और मौतें, 573 नए मामले सामने आए

डॉक्टरों ने कहा- भारतीय मरीज को डायबिटीज था, उसकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव थी अमेरिका ने नागरिकों को दक्षिण कोरिया और इटली की यात्रा न करने की सलाह दी दक्षिण कोरिया में 376 नए मामले, कुल संख्या 3526 जो चीन के बाद सबसे ज्यादा

0 999,042

बीजिंग/नई दिल्ली. केरल में रविवार को कोरोनावायरस के एक संदिग्ध मरीज ने दम तोड़ दिया। वह पिछले दिनों मलेशिया से लौटा था और एर्नाकुलम में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। दूसरी ओर, चीन में कोरोनावायरस से हुबेई प्रांत में 35 मौतें और हुईं, जिसके बाद मृतकों की संख्या 2,870 हो गई। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए। अब कुल संख्या 79,824 तक पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण कोरिया में इससे 3,526 व्यक्ति पीड़ित हैं, जो चीन के बाहर संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

हालांकि, जनवरी-फरवरी के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों की संख्या में कमी आई है। कोरिया के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, संक्रमण के करीब 90% मामले डायगु में थे, जो कि नॉर्थ ग्यॉन्गसेंग प्रांत में है।

डॉक्टर ने कहा- मरने वाले को डायबिटीज भी थी
बीते कुछ दिनों में मलेशिया में कोरोनावायरस के 25 मामले सामने आए हैं। वहां से हाल ही में लौटे केरल निवासी व्यक्ति की मौत रविवार को हुई। उसे एर्नाकुलम के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उसकी जांच भी की गई थी। पहली बार में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बावजूद इसके उसकी मौत हो गई। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि जब वह कोच्चि पहुंचा था, तो काफी बीमार था। यही वजह है कि व्यक्ति के और सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि उसकी मौत का कारण कोरोनावायरस है या कुछ और। डॉक्टर के मुताबिक, मरने वाले व्यक्ति को डायबिटीज भी थी।

  • इटली के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, देश में 1049 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 29 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 540 लोगों को उनके घरों में निगरानी की जा रही है।
  • आयरलैंड सरकार ने शनिवार को कोरोनोवायरस के पहले मामले की पुष्टि की। युवक कुछ दिनों पहले इटली से लौटा था। इसके साथ ही कतर और इक्वाडोर में भी शनिवार को पहले मामले की पुष्टि हुई।
  • तुर्की ने शनिवार को इटली, इराक और दक्षिण कोरिया में कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण उड़ान सेवा निलंबित की। इससे पहले, तुर्की एयरलाइंस ने चीन और ईरान के लिए उड़ान सेवा बंद की थी।
  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चमन में सीमा सोमवार से सात दिनों तक बंद रहेगी। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा- दोनों देशों में कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। पाकिस्तान में 4 और अफगानिस्तान में एक मामले की हो चुकी है।

आईटीबीपी सेंटर में रखे गए 112 नागरिकों की रिपोर्ट निगेटिव

सेना के विशेष विमान से वुहान से 27 फरवरी को लौटे सभी 112 नागरिकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक लाए गए थे। सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद आईटीबीपी के छावला स्थित ऑब्जर्वेशन सेंटर में रखा गया था। इस बैच में बांग्लेदेश के 23, चीन के 6, म्यामांर और मालदीव के 2-2, मेडागास्कर, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के 1-1 नागरिक हैं।

अमेरिका में कोरोनावायरस से पहली मौत

अमेरिका के वॉशिंगटन में कोरोनोवायरस के संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद वॉशिंगटन के गवर्नर जे. इंसली ने शनिवार को वहां आपातकाल लागू करने की घोषणा की। अमेरिका के रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार देश में कोरोनावायरस के कारण एक मौत की पुष्टि के अलावा 15 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चीन से भेजे गये तीन लोग और डायमंड प्रिंसेज जहाज से लौटे 44 लोग शामिल हैं।

हम मेक्सिको सीमा बंद करने पर विचार कर रहे हैं: ट्रम्प

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हम दक्षिण सीमा (मेक्सिको) को बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज की मौत होने के मामले पर उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से महिला की मौत इस वायरस के चलते हो गई। वह एक शानदार महिला थीं। मेडिकल फेज में वह रिस्क पर थी। हालांकि, किसी को भी चिंता की जरूरत नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। यदि आप स्वस्थ हैं तो आपको केवल एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद आपको चिंता की जरूरत नहीं है।

इससे पहले अमेरिकी सरकार ने नागरिकों को साउथ कोरिया और इटली के कुछ स्थानों पर यात्रा से बचने के निर्देश जारी किए हैं। अमेरिका में अब तक करीब 70 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति थोड़ी मुश्किल है, मगर इस मामले में हम आगे बढ़ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भी पहली मौत

उधर, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी कोरोनावायरस से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जो देश में संक्रमण से मौत का पहला मामला है। ‘द गार्डियन’ ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन के हवाले से रविवार को बताया कि जापान से डायमंड प्रिंसेज जहाज में सवार होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे एक बुजुर्ग की इस संक्रमण से मौत हो गई है। उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा थी। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोनावायरस के 20 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 15 का इलाज हो चुका है। दुनिया भर में कोरोनावायरस से 85,000 लोग प्रभावित हुए है। इसमें से करीब 2900 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया में इस वायरस की वजह से लगभग 86,000 लोग संक्रमित हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर हुबेई प्रांत में हुआ है. जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस संक्रामक रोग को कोविड-19 नाम दिया है.

 

चीन में इस वायरस के कारण 2,870 मौतें हुईं. इसकी वजह से पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. राहत की बात ये है कि चीन के 26 प्रांतों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में मंगलवार को कुल 406 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे. इनमें से सबसे अधिक हुबेई प्रांत में 401, शेडोंग में एक, शंघाई और हेबेई में भी एक-एक और सिचुआन में दो मामले सामने आए थे. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुई है.

 

चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले

 

हुबेई प्रांत में वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है. हुबेई के अलावा मंगलवार को चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले हैं. यह संख्या पिछले दिनों के मुकाबले कम है. इससे पहले सोमवार को यह संख्या नौ थी. कोरोना वायरस के अफ्रीका तक पैर पसारने और वित्तीय बाजारों में गिरावट के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को वैश्विक जोखिम का आकलन करते हुए उच्चतम श्रेणी में रखा है.

 

डब्ल्यूएचओ और देशों के स्वास्थ्य विभागों के अनुसार ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं-

 

चीन मुख्य भूभाग : 79,824 मामलों में से 2,870 मौतें

 

हॉंगकॉंग : 94 मामले, दो मौतें

 

मकाऊ : 10 मामले

 

दक्षिण कोरिया : 3,526 मामले, 17 मौतें

 

इटली : 1,128 मामले, 29 मौतें

 

जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज में सवार 705 लोगों समेत 947 मामले, 12 मौतें

 

ईरान : 593 मामले, 43 मौतें

 

सिंगापुर : 102 मामले

 

फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें

 

जर्मनी : 66 मामले

 

अमेरिका : 62 मामले, एक मौत

 

स्पेन : 46 मामले

 

कुवैत : 45 मामले

 

थाईलैंड : 42 मामले, एक मौत

 

ताइवान : 39 मामले, एक मौत

 

बहरीन : 38 मामले

 

मलेशिया : 24 मामले

 

ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले

 

ब्रिटेन : 23 मामले, एक मौत

 

कनाडा : 20 मामले

 

संयुक्त अरब अमीरात : 19 मामले

 

वियतनाम : 16 मामले

 

नॉर्वे : 15 मामले

 

स्वीडन : 13 मामले

 

स्विट्जरलैंड : 10 मामले

 

लेबनान : 7 मामले

 

नीदरलैंड : 7 मामले

 

क्रोएशिया: 6 मामले

 

ओमान : 6 मामले

 

ऑस्ट्रिया : 5 मामले

 

इजराइल : 5 मामले

 

रूस : 5 मामले

 

यूनान : 4 मामले

 

मेक्सिको : 4 मामले

 

पाकिस्तान : 4 मामले

 

फिनलैंड : 3 मामले

 

भारत : 3 मामले

 

फिलीपीन : 3 मामले, 1 मौत

 

रोमानिया : 3 मामले

 

ब्राजील : 2 मामले

 

डेनमार्क : 2 मामले

 

जॉर्जिया : 2 मामले

 

अल्जीरिया : 1 मामला

 

अफगानिस्तान : 1 मामला

 

अजरबैजान : 1 मामला

 

बेलारूस : 1 मामला

 

बेल्जियम : 1 मामला

 

कम्बोडिया : 1 मामला

 

इक्वाडोर : 1 मामला

 

मिस्र : 1 मामला

 

एस्टोनिया : 1 मामला

 

आइसलैंड : 1 मामला

 

आयरलैंड : 1 मामला

 

लिथुआनिया : 1 मामला

 

मोनाको : 1 मामला

 

नेपाल : 1 मामला

 

न्यूजीलैंड : 1 मामला

 

नाइजीरिया : 1 मामला

 

नॉर्थ मकदूनिया : 1 मामला

 

कतर : 1 मामला

 

सैन मारिनो : 1 मामला

 

श्रीलंका : 1 मामला

Leave A Reply

Your email address will not be published.