मध्य प्रदेश / थरूर ने कहा- लोगों को आतंकी हमले से नहीं डरना चाहिए, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार रहे

थरूर ने कहा- भारत में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हमला किया जाना कोई नई बात नहीं मोदी को फादर ऑफ नेशन बताए जाने पर कहा- डोनाल्ड ट्रम्प को पता नहीं है कि भारत 1947 में आजाद हुआ और प्रधानमंत्री इसके बाद पैदा हुए

0 1,000,100

इंदौर. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि लोगों को पाकिस्तान के किसी भी आतंकी हमले की चिंता नहीं करनाचाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसके लिए तैयार रहे। हम स्वतंत्र हैं और हमें आजाद होकर जीवन जीना चाहिए। हमारी जमीन पर होने वाले किसी भी हमले के लिए तैयार रहना सरकार की जिम्मेदारी है।

थरूरइंदौर में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसमें कहा गया था कि अमेरिका ने भी चिंता जताई है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी आतंकी भारत में हमला कर सकते हैं। इस पर थरूर ने कहा, ‘‘भारत में हुए 26/11 के हमले में 160 लोग मारे गए थे। उसके बाद कई और जगहों पर आतंकी हमले हुए।उड़ी(2016) और पुलवामा की घटना हुई है। पाकिस्तान के लोगों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर हम पर हमला किया है। यह कोई नई बात नहीं है। मुझे लगता है कि हमारी सरकार को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’’

‘हैरत की बात है कि बेटा पहले पैदा हो गया और पिता बाद में’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताए जाने के सवाल पर थरूर ने कहा कि आप जानते हैं कि फादर ऑफ द नेशन कौन हैं। ट्रम्प साहब को पता नहीं है कि भारत 1947 में आजाद हुआ और नरेंद्र मोदी की बर्थ डेट को लेकर कुछ विवाद तो हैं, पर वेपैदा हुए 1949 या 1950 में। हैरत की बात है कि बेटा पहले पैदा हो गया और पिता बाद में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.