हेट स्पीच मामले में विवाद बढ़ने पर फेसबुक ने तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने कहा, “हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिशें रोकने की पॉलिसी नहीं मानने पर यह कार्रवाई की गई है।” भारत में किसी जनप्रतिनिधि के खिलाफ संभवत: ऐसी पहली कार्रवाई है।
विधायक ने कहा- ‘मेरा फेसबुक पेज है ही नहीं, फिर बैन कैसा?
उधर, विधायक राजा सिंह ने कहा, ‘मेरा फेसबुक पेज नहीं है। मुझे मीडिया के जरिए बैन करने की जानकारी मिली। मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक का इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं।
Friends,
I've rec'd news through media that I've been banned by @Facebook for the so-called controversial speeches of mine
I'd like to clarify that I've not been using FB since April 2019
So, banning me makes no sense
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) September 3, 2020
टी राजा को इंस्टाग्राम पर भी बैन किया
फेसबुक का कहना है कि हमारी पॉलिसी के खिलाफ जाने वाले यूजर की जांच का दायरा काफी बड़ा है। इसलिए, हमने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है। राजा को फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी बैन किया गया है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ कमेंट के मामले में राजा पर एक्शन लिया गया है।
पिछले महीने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में फेसबुक के अफसर भाजपा नेताओं और उनसे जुड़े ग्रुप्स पर हेट स्पीच के नियम लागू नहीं करते। इसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि फेसबुक और भाजपा की साठगांठ है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और फेसबुक की मिलीभगत के आरोप लगाए थे।
फेसबुक के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश हुए
हेट स्पीच को लेकर विवादों में घिरी फेसबुक के अधिकारी बुधवार को संसदीय समिति के सामने पेश हुए। वहां करीब 200 मिनट तक उनसे बात हुई। भाजपा सांसदों ने पूछा कि क्या जय श्रीराम कहना कम्युनल है? ये 3 इंटरेस्टिंग सवाल भी पूछे:
1. पीएम मोदी के बयानों के बारे में फेसबुक ने कितने फैक्ट चेक किए और सोनिया गांधी के बयानों को कितनी बार चेक किया?
2. फेसबुक के अफसरों के कांग्रेस के नेता अहमद पटेल से क्या रिश्ते हैं?
3. क्या फेसबुक न 2.19 के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी?