WhatsApp सर्विस बहाल:दोपहर साढ़े 12 बजे डाउन हुआ मैसेंजर, 96 मिनट बाद 2 बजकर 6 मिनट पर शुरू

WhatsApp पर दोपहर करीब 12 बजे से यूज़र्स किसी भी पर्सनल या ग्रुप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. वॉटसऐप पर आ रही परेशानी को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. परेशानी को लेकर ट्विटर पर भी लोग शिकायत कर रहे

0 999,331

वॉट्सऐप की सर्विसेस मंगलवार को दुनिया के कई देशों में करीब डेढ़ घंटे डाउन रही। जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप ने दोपहर 12.30 बजे काम करना बंद किया था। करीब डेढ़ घंटे बंद रहने के बाद दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर इसने वापस काम करना शुरू कर दिया। सरकार ने वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा से इस गड़बड़ी को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

भारत में राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में यूजर्स ने मेटा-ओन्ड मैसेंजर सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की थी। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर ने मैसेंजर सर्विस बंद रहने की जानकारी दी थी। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी थी। दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।

ये दिक्कत एंड्रॉयड iOS और वेब तीनों ही वर्जन के यूज़र्स को ऐप में आ रही है. मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के यूजर्स को कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा है. परेशान यूज़र्स ट्विटर पर भी शिकायत कर रहे हैं कि न उन्हें किसी का मैसेज मिल रहा है और न ही वह किसी को मैसेज कर पा रहे हैं.

ये दिक्कत एंड्रॉयड iOS और वेब तीनों ही वर्जन के यूज़र्स को ऐप में आ रही है. मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के यूजर्स को कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा है. साथ ही मैसेज करने में भी यूजर्स को कठिनाई आ रही थी.

इसके अलावा ट्विटर पर वॉट्सऐप डाउन (WhatsApp Down) ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर कुछ लोग परेशानी ज़ाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग मज़े ले रहे हैं, और इस तरह #WhatsAppDown को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

Downdetector ने किया कंफर्म
आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर ने कंफर्म किया है कि हजारों यूजर्स के लिए वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा है. वेबसाइट के हीट-मैप के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि आउटेज हर जगह यूज़र्स को प्रभावित कर रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.